Bahraich News: शादी की खुशियां मातम में बदलने की खबरें अक्सर आपने सुनी या देखी होगी. मगर आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, शायद वैसी खबर आपने इससे पहले कभी सुनी न हो. दरअसल उत्तर प्रदेश के बहराइच में नई बहू ससुराल में आई. परिवार में सभी बहुत खुश थे. रात में खाना खाकर पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए अपने कमरे में गए. इसी के साथ पूरा परिवार भी सो गया. जब सुबह देखा तो घर में कोहराम मच गया. बता दें कि रात में सुहागरात मनाने कमरे में गए पति-पत्नी सुबह को कमरे में मृत पाए गए.
ADVERTISEMENT
दोनों बिस्तर पर मृत मिले
दरअसल ये दिल दहलाने वाला मामला बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले 22 साल के युवक की 30 मई को शादी थी. दोनों परिवारों में शादी की खुशियां थी. लड़के के परिजन धूमधाम से बहू को को लेकर घर आए. ससुराल में बहू का जोरदार स्वागत किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, शाम को ही दोनों नव विवाहित जोड़ा खाना खाकर अपने कमरे में सुहागरात मनाने के लिए चला गया. इसी के साथ परिवार वाले भी अपने-अपने कमरों में जाकर सो गए.
सुबह गेट नहीं खुला तो..
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह घर परिवार वाले अपने-अपने कार्यों में लग गए. मगर पति-पत्नी का कमरा नहीं खुला. जब काफी देर से कमरे में कोई आवाज नहीं आई तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब फिर भी कमरे से कोई जवाब नहीं आया और कोई आवाज नहीं आई.
बताया जा रहा है कि जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तब दूल्हे का छोटे भाई किसी तरह खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर गया और कमरे में जाते ही उसके होश उड़ गए. पति-पत्नी बिस्तर पर मृत पड़े थे. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां, मातम में बदल गई.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कैसरगंज प्रभारी राजनाथ सिंह घटना स्थल पर पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT