बलिया में 3 दिनों में हुई 54 मरीजों की मौत, भीषण गर्मी है वजह? डॉक्टरों ने दी ये चेतावनी

अनिल अकेला

• 08:00 AM • 18 Jun 2023

Ballia News: भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. दिन में तो लोगों का अपने घरों…

UPTAK
follow google news

Ballia News: भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. दिन में तो लोगों का अपने घरों से निकलना तक भारी हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जिला अस्पताल में 3 दिनों में 54 लोगों की मौत हो गई है. यहां के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ रही है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 3 दिनों में हुई 54 मौते से हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें...

3 दिनों में ही अस्पताल में भर्ती हुए 400 मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक, बलिया के सरकारी अस्पताल में 15, 16 और 17 जून यानी इन तीन दिनों में ही करीब 400 मरीज भर्ती हुए हैं. इन सभी को बुखार, सांस फुलने जैसी परेशानियां थी. बता दें कि बलिया के जिला अस्पताल में 15 जून को 23 लोगों ने दम तोड़ा तो वहीं 16 जून को 20 लोगों ने दम तोड़ा और 17 जून को शाम 4 बजे तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी थी. 16 से 17 जून यानी 3 दिनों में ही इस अस्पताल में 54 लोगों की मौत हो गई.

माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से मौते की संख्या में ये तेजी देखी जा रही है. ये आंकड़े बलिया के जिला अस्पताल के हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिला अस्पताल के ये हाल हैं तो पूरे जिले के प्राइवेट अस्पतालों का क्या ही हाल होगा? अभी तक ना जाने कितने लोग गर्मी के कारण काल के गाल में समा गए हैं.

लखनऊ से आ रही टीम

इन आंकड़ों ने जिला स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है. अपर स्वास्थ्य निदेशक का कहना है कि मरने वालों कि संख्या बढ़ गई है. इसका कारण पता करने के लिए लखनऊ से टीम आ रही है. जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ये सब कैसे हो रहा है. क्या कोई बीमारी है, जो पकड़ में नहीं आ रही है या गर्मी की वजह से भी ऐसा हो सकता है. 

अपर स्वास्थ्य निदेशक ने ये भी कहा कि ज्यादा गर्मी से सांस के मरीजों, बीपी के मरीजों और डायबिटीज के मरीजों को गंभीर समस्याएं हो जाती हैं और उनकी हालत खराब हो जाती है. हो सकता है इस कारण भी मृत्यु दर में तेजी देखी जा रही हो.

जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर

इस पूरे मामले पर डॉक्टर बी.पी. तिवारी (अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ मंडल ) ने कहा, ‘जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं. अब तक बीते तीन दिन में 54 मरीजों कि मौत हो चुकि है, जबकि तीन दिन में करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए है. हालातों पर नजर रखी जा रही है.

    follow whatsapp