गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार, पत्नी से संबंध बनाने वाले युवक का पति ने किया मर्डर

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को जांच में यह पता चला कि आरोपी दम्पति ने प्रेम प्रसंग के चलते ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने गिरस्त में लेकर पूछताछ की तो सारा राजा उगल दिया. पुलिस के मुताबिक पहले पत्नी ने मिलने के लिए अकेले में बुलाया फिर कपड़े उतरवाया, इसके बाद पीछे से पति ने आकर रस्सी से गला घोंटा, रस्सी टूटने पर नुकीली कील से सीने और गले मे कई वार किए, जिससे मौत होने के बाद सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास शव फेंककर फरार हो गए. एसपी अंकुर अग्रवाल ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20000 रुपये का इनाम दिया है.

यह भी पढ़ें...

BJP नेता की हत्या में बड़ा खुलासा

मामला बबेरू थाना के सतन्याय गांव का है. जहां के रहने वाले अरुणेश 29 वर्ष भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था. उसका गांव के एक दोस्त देवेश नामदेव की पत्नी गीता से पिछले एक साल से अवैध सम्बन्ध थे, देवेश को पता चलने के बाद वह उसको रास्ते से हटने के लिए कई बार कह चुका था, न मानने पर पिछले कई दिनों से साजिश रच रहा था और रविवार को वह कामयाब हो गया. उसने अपनी पत्नी पर दबाव बनाकर अरुणेश को मिलने के बुलाया, अरुणेश आया और अचानक पीछे से पति देवेश आकर गला कसना शुरू कर दिया, इतने में रस्सी टूट गयी तो उसने नुकीली कील से सीने और गले वार कर दिया. और मौत होने के बाद शव को सरकारी स्कूल में फेंककर मौके से फरार हो गए.

पूछताछ में आरोपियों ने उगले राज

इधर अरुणेश के लापता होने से परिजन परेशान थे, वह पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे हुए थे, मृतक का फोन सर्विलांस के जरिये ट्रेश में लगाकर पुलिस ने कई अहम सबूत निकालकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस ने निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आलाकत्ल सहित अन्य सामान भी बरामद किया.

पड़ोस की भाभी से थे अवैध संबंध

आपको यह भी बता दें कि अरुणेश की शादी बीते 7 माह पहले हुई थी, घटना के बाद से पत्नी सहित परिजन में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ 302/ 394/ 411 के तहत केस दर्ज किया गया है. एसपी अंकुर ने खुलासा करने वाली टीम को 20000 का इनाम दिया है.

गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि, ‘अरुणेश नाम का एक व्यक्ति लापता है, जिस पर मौके पर एसपी सहित अन्य अफसरों ने घटना का निरीक्षण किया. सर्विलांस सहित कई टीमों का मदद लिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी देवेश की पत्नी गीता का मृतक अरुणेश से अवैध सम्बन्ध था, जब पति को जानकारी हुई तो उसने सुनियोजित तरीके से पत्नी के माध्यम से पास के ही एक स्कूल में बुलाया और नायलॉन की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी, उसके बाद लोहे की कील से गले और सीने में वार किया, बगल में शव को छिपाकर फरार हो गए थे. इनके कब्जे से आलाकत्ल, सोने की चैन और आधार कार्ड बरामद हुआ है, इन्हें जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp