Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने नाना-नानी के घर आई भांजी ने अपने ननिहाल को ही भारी चूना लगा दिया. भांजी अपने मामा के घर से ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इस दौरान उसने अपने मामा का घर भी साफ कर दिया और घर में रखे सोने-चांदी और नगदी लेकर फरार हो गई.
ADVERTISEMENT
मामला सामने आने के बाद परिजन युवती को खोजते रहे. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
भांजी ने ही किया मामा का घर साफ
दरअसल ये पूरा मामला बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां एक शख्स ने पुलिस से जो शिकायत की, उसे सुन पुलिस भी सन्न रह गई. शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके घर करीब 2 महीने पहले उसकी भांजी रहने आई थी. वह 2 महीने से घर पर ही रह रही थी. मगर बीते शुक्रवार को अचानक वह कही चली गई.
शख्स का कहना है कि भांजी घर से सोने-चांदी के गहने और करीब 20 हजार रुपये लेकर भी गई है. परिजनों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की. मगर उसका पता नहीं चल सका.
जान से मारने की धमकी देता है प्रेमी
मामा ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि भांजी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पीड़ित शख्स के मुताबिक, जब परिजन भांजी और युवक को बात करते हुए पकड़ लेते थे तो युवक हमें जान से मारने की धमकी देता था. वह सिम बदल-बदल कर भांजी से बात करता था. पीड़ित मामा ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर SHO गिरवां राकेश तिवारी ने बताया, “एक लड़की लापता हुई है. परिजन शिकायती पत्र लेकर थाना आए थे. परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है. हमने युवक और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. लड़की को खोजा जा रहा है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT