बांदा: कूड़े में मिली मरीजों को देने वाली सरकारी दवाइयां, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

यूपी के बांदा में मरीजो की हक की सरकारी दवाइयों को कूड़े में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.…

UPTAK
follow google news

यूपी के बांदा में मरीजो की हक की सरकारी दवाइयों को कूड़े में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि फेंकी गई दवाइयों में ऐसे सिरप और टेबलेट हैं जो एक्सपायर भी नहीं हैं. वहीं कुछ एक्सपायरी दवाइयां मरीजों को बांटने की जगह पर रखी मिली.वीडियो किसी मेडिकल स्टाफ द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

वीडियो वायरल होते ही CMO ने जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएमओ ने कहा है कि की जांच के बाद सम्बंधित मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

बता दें कि मामला न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौड़ा से सामने आया है. यहां तैनात मेडिकल स्टाफ ने बड़ी संख्या में दवाइयां कूड़े के ढेर में फेंक दी. जिसमे ज्यादातर मल्टी विटामिन के सिरप थे और ज्यादातर एक्सपायर भी नहीं थे, जो मरीजो को इलाज में बांटा जा सकता था. जब अस्पताल पहुंचे मरीजों में किसी की नजर इन दवाओं पर पड़ी तो उन्होंने इसकी शिकायत CMO से की. ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट पर दवा फेंकने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों के मुताबिक जब टीम जांच करने आई तो उन्हें दवाइयों राख स्थिति में मिली. मरीज एक एक दवा के लिए परेशान होते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ एक्सपायरी दवाइयां मरीजों की बांटने की जगह पर राखी मिली जो वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वहीं इस मामले पर CMO अनिल श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे को बताया कि दवाइयों को कूड़े के ढेर में फेंकने की जानकारी मिली ह. इसमें जांच कराई जा रही है और 3 दिन बाद जांच की रिपोर्ट आ जायेगी. जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी.

बदल जाएगा अयोध्या में राम की पैड़ी का स्वरूप! जानिए क्या है जिला प्रशासन की योजना?

    follow whatsapp