बांदा: सांप को डिब्बे में बंद कर डॉक्टरों के पास लेकर गया शख्स और हो गया भर्ती, मामला क्या है?

सिद्धार्थ गुप्ता

14 Nov 2023 (अपडेटेड: 14 Nov 2023, 06:30 AM)

बोतल में बंद सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने फौरन शख्स को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.

बांदा: सांप को डिब्बे में बंद कर डॉक्टरों के पास लेकर गया सख्स और हो गया भर्ती, मामला क्या है?

बांदा: सांप को डिब्बे में बंद कर डॉक्टरों के पास लेकर गया सख्स और हो गया भर्ती, मामला क्या है?

follow google news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक को साफ-सफाई के दौरान कोबरा सांप ने काट लिया. हैरानी की बात ये रही की सांप के काटने के बाद भी युवक डरा नहीं, बल्कि उसे सांप पर गुस्सा आ गया. युवक ने गुस्से में सांप को डिब्बे में बंद किया और अपने साथ उसे अस्पताल लेकर आ गया.

यह भी पढ़ें...

बोतल में बंद सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने फौरन शख्स को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द सही हो जाएगा. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला शहर कोतवाली के छाबी तलाब मुहल्ले से सामने आया है. यहां रहने वाले नरेंद्र ने बताया, उसका भाई मजदूरी करने गया था. यहां वह साफ-सफाई का काम कर रहा था. तभी उसे सांप ने काट लिया. भाई ने फौरन सांप को पकड़ लिया और उसे डिब्बे में बंद कर लिया. 

इसके बाद शख्स सांप को लेकर अस्पताल आ गया. सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने पूछताछ करने के बाद और सांप को देखकर शख्स का इलाज करना शुरू किया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.

डॉक्टर ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनीत सचान ने बताया, “शहर कोतवाली के छाबी तालाब का रहने वाला एक युवक जिसको सर्प ने काट लिया था, वह सर्प अपने साथ डिब्बे में भरकर लाया था. वह ज़िंदा भी था. मरीज की हालत को देखते हुए उसको भर्ती कर लिया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है.”

    follow whatsapp