Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक पति को अपनी पत्नी से मार खानी पड़ी है. पत्नी ने पति को इतना पीटा कि उसकी हालत खराब हो गई. हद तो तब हो गई जब पत्नी ने पति को पीटने के बाद उसे घर में बंद कर दिया और घर के बाहर ताला लगा दिया. इस दौरान पति घर के गेट खोलने की गुहार लगाता रहा. अब पीड़ित पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
ADVERTISEMENT
पति की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट करने, हंगामा और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है.
पत्नी ने पति को जमकर पीटा
दरअसल ये पूरा मामला शहर कोतवाली के स्वराज कॉलोनी इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाले पीड़ित व्यक्ति प्रदीप सिंह की शिकायत सुन पुलिस भी सकते में है. पीड़ित के मुताबिक, उसकी शादी साल 2021 में झांसी में हुई थी. शादी के बाद पत्नी ससुराल आई और 11 दिन रुककर वापस मायके चली गई. पत्नी जाते समय सारे जेवरात भी अपने साथ ले गई.
पति का कहना है कि इसके बाद वह पत्नी को लेने कई बार झांसी गया. मगर वह वापस नहीं आई. पत्नी तब से मायके में ही रह रही है. पति के मुताबिक, 2 दिन पहले पत्नी अपने पिता और भाई के साथ मायके आई और अचानक कहा कि वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है. पति का आरोप है कि पत्नी ने उससे कहा कि तुम लोग हमारा सारा सामान और जेवर वापस कर दो और हमें तलाक दे दो.
पति को मना करना पड़ गया भारी
बता दें कि पीड़ित पति ने पत्नी को तलाक देने से मना कर दिया. बस यही बात पति को भारी पड़ गई. आरोप है कि इतना सुनते ही पत्नी गुस्से में कहने लगी कि 5 लाख दो और लिखित में तलाक दो. वरना अच्छा नहीं होगा.
पति का आरोप है कि इसके बाद पत्नी, उसके पिता और भाइयों-भाभियों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे मारते-मारते अधमरा कर दिया. इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे घर में बंद करके, बाहर से ताला लगाकर वहां से भाग निकले. अब पीड़ित पति ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है और पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर (एसएचओ कोतवाली नगर) अनूप दूबे ने बताया, “एक व्यक्ति ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT