Banda News: ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि कोई ससुर अपने दामाद पर ही मुकदमा कर दे. अक्सर ऐसे केस दहेज उत्पीड़न आदि मामलों में सामने आते हैं. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप भी सकते में आ जाएंगे. दरअसल यूपी के बांदा में एक ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया. उसका आरोप है कि उसका दामाद उसकी छोटी बेटी को लेकर भाग गया. मिली जानकारी के मुताबिक, जीजा और साली के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की पोल उस वक्त खुल गई जब युवती कॉलेज में पेपर तो देने निकली. मगर वापस नहीं लौटी और अपने जीजा संग फरार हो गई.
ADVERTISEMENT
इस मामले में युवती के पिता का कहना है कि बड़ी बेटी का पति यानी मेरा दामाद मेरी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. पिता ने पुलिस से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी दामाद के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी खोजबीन शुरू कर दी है.
कॉलेज में पेपर भी दिया मगर घर नहीं लौटी
दरअसल ये पूरा मामला बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसकी बेटी घर से कॉलेज ड्रेस में पेपर देने के लिए निकली थी. उसने कॉलेज में पेपर भी दिया था. मगर वह वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजा पर नहीं मिला. तब पता लगा कि मेरी बड़ी बेटी का पति यानी मेरा दामाद ही उसे बहला-फुसलाकर ले गया है.
‘दामाद ने रिश्ता खराब कर दिया’
युवती के पिता का कहना है कि दामाद को ऐसा नहीं करना चाहिए था. दामाद ने रिश्ता ही खराब कर दिया है. इसी के साथ उसने पुलिस से शिकायत कर दामाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर बिसंडा थाने के थाना अध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने बेटी को दामाद द्वारा ले जाने की शिकायत की है. तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती की खोजबीन की जा रही है. जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT