‘कई सालों से जेल में हूं, पत्नी से बात ही नहीं हुई’, पूछताछ हुई तो मुख्तार अंसारी कहने लगा ये बातें

Banda News: कभी जिस मुख्तार अंसारी की समूचे उत्तर प्रदेश में दबंगई चलती थी, आज वह मुख्तार अंसारी बांदा जेल में कानून के शिकंजे में…

UPTAK
follow google news

Banda News: कभी जिस मुख्तार अंसारी की समूचे उत्तर प्रदेश में दबंगई चलती थी, आज वह मुख्तार अंसारी बांदा जेल में कानून के शिकंजे में कैद है. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पिछले दिनों कई मामलों में कोर्ट द्वारा सजा दी गई है. मगर अभी भी उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सजा मिलने के बाद उनकी भी सांसदी जा चुकी है. तो वहीं मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी भी फरार चल रही है. देखा जाए तो मुख्तार का पूरा का पूरा साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है.

इसी बीच अब आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में पूछताछ की है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार से कई घंटों तक आयकर विभाग ने पूछताछ की है और उसके बयान लिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जेल में मुख्तार से पूछताछ करने के लिए आयकर विभाग की टीम के 5 सदस्य बांदा जेल पहुंचे थे.

125 करोड़ की 23 बेनामी संपत्ति जांच के दायरे में

मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की नजर 23 बेनामी संपत्ति पर है. बताया जा रहा है कि इन बेनामी संपत्तियों की कीमत 125 करोड़ है. इसकी जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है. बता दें कि इस मामले में आयकर विभाग ने मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. आफसा को नोटिस भी दिया गया था. मगर वह सामने नहीं आई. अभी भी आफसा पुलिस की पड़क से फरार चल रही है. 

पत्नी आफसा पर ये बोला मुख्तार

बताया जा रहा है कि कई घंटों की पूछताछ के बाद भी मुख्तार आयकर विभाग के अधिकारियों को गोलमोल जवाब ही देता रहा. इस दौरान जब विभाग के अधिकारियों ने मुख्तार से उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह कई सालों से जेल में बंद है और उसकी पत्नी से बात नहीं हुई है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से भी पूछताछ की गई थी. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी बेनामी संपत्ति की कुर्की कर दिया गया था. बता दें कि जांच एजेंसिया मुख्तार के करीबी लोगों पर लगातार एक्शन ले रहे हैं. फिलहाल मुख्तार को किसी भी तरफ से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.

    follow whatsapp