Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में पति को शराब पीने से मना करना पत्नी को हमेशा के लिए भारी पड़ गया. गुस्साए पति ने कथित तौर से लटककर अपनी जान दे दी. शख्स की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि शख्स को शराब पीने की आदत थी.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का अपनी पत्नी से हमेशा शराब पीने को लेकर विवाद रहता था. पत्नी शराब पीने के लिए मना करती थी. मगर पति मानता नहीं था. घटना वाली रात भी पत्नी ने युवक से शराब पीने के लिए मना कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जितना कमाता सब शराब में चला जाता
दरअसल ये पूरा मामला शहर कोतवाली के शुकुल कुआं इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जहां रहने वाला एक शख्स शराब पीने का आदि था. परिजनों ने बताया कि घर में हर दिन शराब को लेकर हंगामा होता था.
मृतक की पत्नी अपने पति को शराब पीने से रोकती थी. मगर पति नहीं मानता था. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. परिजनों के मुताबिक, मृतक युवक जितना कमाता था, वह सब शराब में उड़ा देता था.
शराब पीने से रोकने पर वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा, इसकी भनक परिजनों को नहीं थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर डीसीपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया, “शहर कोतवाली के शुकुल कुआं में एक व्यक्ति ने पति पत्नी के विवाद की वजह से आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT