Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में दोस्त ने दोस्त पर चाकू से जानलेवा कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले फोन करके उसे घर बुलाया, फिर आपसी कहासुनी में गाली गलौच हो गई. इसके बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. डॉक्टरो का कहना है कि घायल युवक के पेट में कई टांके लगे हैं. इधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह मामला बबेरू कोतवाली के अनौसा गांव का है. यहां के रहने वाले अनस को उसके दोस्त नफीस ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि नफीस शराब के नशे में गालियां देने लगा. अनस ने विरोधकिया तो उसने चाकू से उसके पेट में वार कर दिया. इससे अनस बुरी तरह घायल हो गया. शोर सुनकर परिजन दौड़े. स्थानिय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल के हायर सेंटर रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. दोनों एक दूसरे के दोस्त थे, नफीस दबंग और मनबढ़ किस्म का है. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘बबेरू थाना क्षेत्र के अनौसा गांव में अनस खान को गांव के ही नफीस द्वारा आपसी वाद विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. घायल युवक को जिला अस्पताल बांदा ले जाया गया, खतरे से बाहर है. परिजनों द्वारा बताया कि नफीस पैलानी का रहने वाला है. वह बचपन से मामा के यहां रहता था. आगे की कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT