Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा में देर रात एक भीषण हादसा में एक पुलिस कास्टेबल की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा कि एक पुरानी बैरक जो जर्जर हालत में थी, देर रात अचानक ढह गई और नीचे सो रहे कांस्टेबल दब गया. रेस्क्यू करके उसको निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे हैं. मृतक कांस्टेबल कानपुर देहात का रहने वाला था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
ADVERTISEMENT
अचानक भरभराकर गिर गया बैरक
मामला बांदा (Banda News) पुलिस लाइन कैम्पस का है. जहां सोमवार रात कांस्टेबल सोनेलाल यादव बैरक में सो रहे थे, अचानक रात के करीब 2 बजे बैरक की बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में सो रहा कांस्टेबल दब गया. आसपास की बैरक में सो रहे जवान पहुँचे और उन्होंने जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू किया और दबे सोनेलाल को निकालकर आनन फानन में अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे हैं और उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है.
आपको बता दें मृतक कांस्टेबल सोनेलाल कानपुर देहात का रहने वाला था, वह 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे. पुलिस के अफसरों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
वहीं इस हादसे पर SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘सोमवार रात पुलिस लाइन की एक बिल्डिंग जिसका उपयोग मीटिंग आदि के लिए किया जाता था, उसका कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे हमारे एक पुलिस कर्मी को चोट आई, हमने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी दुःखद मृत्यु हुई है, हमने उनके परिजनों को सूचना दे दी है, हर तरीके से बांदा पुलिस अपने जवान के परिवारों के साथ है.’
ADVERTISEMENT