बांदा : लाखों रुपये से भरा बैग लेकर ई-रिक्शा चालक पंहुचा थाने तो पुलिस करने लगी सैल्यूट, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक ई रिक्शे के चालक की ईमानदारी देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी, पुलिस…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक ई रिक्शे के चालक की ईमानदारी देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी, पुलिस ने ई रिक्शा के ड्राइवर को सम्मान करते हुए उसे शाबासी दी है. दरअसल, एक महिला जो बैग में 4.5 लाख रुपये लेकर बैंक जा रही थी, अचानक उसका बैग ई रिक्शे में छूट गया और महिला परेशान हो गयी, लेकिन रिक्शा वाले ने जो किया उसकी ईमानदारी को देखकर पुलिस ने सैल्यूट किया. रिक्शा चालक सीधे थाना और उसने मौजूद पुलिस अफसर को पूरी बात बताकर महिला को उसका बैग सौंपने की मांग की. पुलिस ने महिला को खोजकर उसको बैग सौप दिया है. इस दौरान सभी ने रिक्शेवाले की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें...

ई-रिक्शा ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

मामला पैलानी थाना का है. जहां जसपुरा की रहने वाली जयरानी अपने दामाद के साथ साढ़े 4 लाख रुपये लेकर पैलानी के एक बैंक में जमा करने जा रही थी, उसी दौरान ई रिक्शा में रुपयों से भरा बैग छूट गया. महिला के होश उड़ गए और उसने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन न तो उन्हें रिक्शा मिला न बैग. अंत मे महिला थाना पहुँच गयी, जहाँ रिक्शा चालक ने पुलिस से पहले ही सम्पर्क करके वहां मौजूद था और महिला को खोजकर बैग देने की अपील कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उसका बैग सौंप दिया. महिला ने रिक्शे वाले कि जमकर सराहना की और पुलिस का धन्यवाद किया.

लाखों रुपये से भरा बैग लेकर पंहुचा थाने

रिक्शे चालक बदलूराम ने यूपीतक को बताया कि साहब मैं मेहनत करके कमाता हूँ, जिससे मेरा परिवार चलता है, अपनी मेहनत पर विश्वास करता हूँ. कोई दूसरा होता तो बैग लेकर फरार हो जाता. लेकिन मैंने थाना में सम्पर्क किया और सीधे बैग लेकर पंहुचा. जहां मौजूद महिला को पुलिस ने बैग सौप दिया. रिक्शेवाले वाले ने यह भी कहा कि ईमानदारी से काम करने पर भगवान उससे ज्यादा देता है, बेईमानी में नुकसान के सिवाय कुछ नही मिलता. वहीं महिला ने रिक्शे चालक सहित पुलिस को धन्यवाद किया है. और अपनी कमाई पाकर उसका चेहरा खिल उठा.

पुलिस ने किया सैल्यूट

वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए SP अंकुर अग्रवाल ने यूपीतक को बताया कि, ‘पैलानी थाना क्षेत्र में एक महिला जो अपने एक रिश्तेदार के साथ करीब साढ़े 4 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रही थी, रिक्शे में उनका बैग छूट गया. महिला ने पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस एक्टिव हुई, लेकिन ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, खुद से बैग लेकर थाना आया और मौजूद स्टाफ से पूरी बात बताया, जिस पर महिला को उसके रुपयों से भरा बैग सौंप दिया गया. रिक्शेवाले ने एक मिसाल पेश की है, इसके लिए उसको पुलिस की तरफ से प्रशस्ति पत्र और इनाम दिया जाएगा.’

    follow whatsapp