IIT खड़गपुर टॉपर और यूपी के लड़के सत्यम को मिला इतने पैकेज का जॉब ऑफर, रह जाएंगे हैरान

कहते हैं कि IIT में पढ़ने वाले छात्रा को पढ़ाई के बाद काफी अच्छे पैकेज की नौकरी मिलती है. ये बात दरअसल सच है. कुछ ऐसा ही हुआ है आईआईटी खड़गपुर में टॉप करने वाले सत्यम पांडेय के साथ.

UPTAK
follow google news

Banda News: कहते हैं कि IIT में पढ़ने वाले छात्र को पढ़ाई के बाद काफी अच्छे पैकेज की नौकरी मिलती है. ये बात दरअसल सच है. कुछ ऐसा ही हुआ है आईआईटी खड़गपुर में टॉप करने वाले सत्यम पांडेय के साथ. बांदा के रहने वाले सत्यम ने आईआईटी खड़गपुर में टॉप किया है. इसके बाद उन्हें जो पैकेज ऑफर हुआ है, उससे पूरे परिवार में खुशी है. सत्यम का पैकेज जानने से पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर सत्यम ने पढ़ाई कहां-कहां से की.

यह भी पढ़ें...

सत्यम पांडेय बांदा जिले के अतर्रा कस्बे का रहने वाला है. सत्यम के पिता विजय पांडेय के मुताबिक, बेटा पढ़ाई में शुरू से ही तेज था. बांदा में उसकी पढ़ाई क्लास-5 तक ही हुई. उसके बाद उसे कानपुर भेज दिया गया. 12वीं के बाद उसका एडमिशन आईआईटी खड़गपुर में हो गया. वहां सत्यम ने पहले बीटेक और फिर एमटेक में टॉप किया.

कितने का मिला जॉब ऑफर

सत्यम के पिता के मुताबिक, अब बेटे को 56 लाख की नौकरी का ऑफर मिला है. बेटे की इस सफलता के बाद पूरा परिवार खुश है और उसपर गर्व कर रहा है. पिता के मुताबिक, सत्यम को 56 लाख के पैकेज का ऑफर कैम्पस सिलेक्शन के बाद मिला है. बता दें कि सत्यम को आईआईटी के डायरेक्टर ने भी सम्मानित किया है. फिलहाल सत्यम बैंगलोर में है. 

बाबा ने कस्बे में रखी है कई स्कूलों की नींव

बता दें कि सत्यम के बाबा का नाम दीनानाथ पांडेय था. उनका सपना था कि इस क्षेत्र में रहने वाला हर कोई पढ़ लिख पाए. अपना ये सपना पूरा करने के लिए उन्होंने क्षेत्र में कई स्कूलों की नींव रखी. अब उनके बेटे उन स्कूलों की देखरेख कर रहे हैं. बेटे की सफलता पर पूरे परिवार को गर्व है.

    follow whatsapp