यूपी के बांदा में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल जिस शादी के लिए परिजन तैयार नहीं थे उसे पुलिस ने थाने में करा दी. एक तरफ पुलिस ने युवक-युवती के प्यार का सम्मान किया वहीं इस शादी को कराकर कपल को खुशियां भी दी.
ADVERTISEMENT
मामला कोतवाली थाना इलाके का है. बिसंडा थाना क्षेत्र के दभनी गांव के कछियापुरवा के रहने वाले अनिल कुमार और गिरवां थाना के खुरहंड चौकी के बिगहना गांव की एक लड़की के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे.
परिजन प्रेम में बन रहे थे बाधा
लड़के के परिजन इन दोनों के प्रेम के बीच बाधा बन रहे थे, जिसपर कपल ने थाना पहुंच आपबीती बताई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझौता करा दिया. दोनों बालिग भी हैं. पुलिस ने पंडित को बुलाया और दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को माला पहनाया और परिजनों का आशीर्वाद लिया. बाद में पुलिस के समझौते के बाद लड़के वालों ने लड़की को अपना लिया. पुलिस के इस कार्य से दोनों खुश नजर आए.
अतर्रा थाना के इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि एक लड़का और एक लड़की जो लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे, उन्होंने थाना आकर शादी में रुकावट की बात बताई. दोनों बालिग भी हैं. लड़के के परिजन आनाकानी कर रहे थे, लेकिन लड़का-लड़की साथ रहने की बात कर रहे थे. दोनों परिवारों को समझाकर शादी का प्रस्ताव करा दिया गया.
बांदा: घरवालों ने कहीं और तय कर दी शादी, नाराज होकर युवक कर लिया सुसाइड
ADVERTISEMENT