Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां एक पत्नी शादी के 6 माह बाद अपने पति को चकमा देकर प्रेमी संग रफूचक्कर हो गयी. इतना ही नही पति का आरोप है कि घर के गहने भी ले गयी. पति ने परेशान होकर पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई है. पति का यह भी आरोप है कि पत्नी की तबियत खराब होने पर अस्पताल लेकर गया था, लौटते समय मेडिकल में दवा लेने लगा, पीछे देखा तो पत्नी लापता मिली, उसने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर पत्नी की खोजबीन में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
मामला जान पुलिस भी हैरान
मामला बबेरू थाना इलाके का है. जहां एक सख्स पत्नी को खोजने की शिक़ायत लेकर थाना पहुंचा तो पुलिस भी हैरानी में पड़ गयी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी माह में हुई थी, वह अपनी पत्नी का इलाज कराकर मेडिकल से दवा ले रहा था, तभी एक युवक उसको बहला फुसलाकर साथ ले गया है. आरोप लगाया कि वह घर के जेवरात भी साथ ले गयी है. परेशान पति जब आरोपी के घर पहुँचा, तो आरोपी युवक ने पति को ही जान से मारने की धमकी दे दी. जिससे परेशान होकर उसने पुलिस से पत्नी की खोजबीन की गुहार लगाई है.
महिला को तलाश रही पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को प्राथमिक जांच में गांव वालों द्वारा पता चला महिला की शादी फरवरी में पीड़ित के साथ हुई थी, आरोपी युवक महिला के पड़ोस का ही रहने वाला है और महिला आरोपी युवक के सम्पर्क में पहले से थी. महिला पति को पसंद भी नही करती थी, आये दिन झगड़े जैसे हालात बनते थे, फिलहाल सर्विलांश के माध्यम से ट्रेश करके महिला की बरामदगी के बाद आगे की जांच की जाएगी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
SHO बबेरू पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर थाना आया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जल्द ही बरामद करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में उसे न्याय दिया जाएगा. महिला शादी के पहले से आरोपी युवक के सम्पर्क में थी.’
ADVERTISEMENT