Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, यहां नैनीताल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे के चलते कार सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. खबर मिली है कि 8 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं, बरेली के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
हादसे के बारे में बताते हुए बरेली के एसएसपी ने कहा, “भोजीपुरा के पास हाईवे पर हुआ हादसा. ट्रक से कार टकरा गई. कार घिसटती गई और फिर उसमें आग लग गई. कार सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग लगने से कार में मौजूद लोगों की जान चली गई. शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें 7 वयस्क और एक बच्चा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.”
मिली जानकारी के अनुसार, बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली में शादी समारोह में जाने के लिए कार की बुकिंग कराई थी. फुरकान परिवार समेत बरात से लौटकर रात पौने 11 बजे वापस बहेड़ी जा रहे थे. बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया. इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई.
इसके बाद कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जोरदार आवाज के साथ कार में आग लग गई. पता चला है कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT