बरेली: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से काफी समय से चल रहा था विवाद

भाषा

• 12:45 PM • 13 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सुभाषनगर क्षेत्र में एक सिपाही ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सुभाषनगर क्षेत्र में एक सिपाही ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

यह भी पढ़ें...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मुरादाबाद में यातायात पुलिस में तैनात सिपाही वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार देर रात बरेली के सुभाषनगर इलाके स्थित अपने घर में अपनी कमीज से फांसी लगा ली.

उन्होंने बताया कि परिजन के मुताबिक सिंह का काफी समय से पत्नी से विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से वह अवसाद में था और लगातार शराब का सेवन भी कर रहा था.

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी करीब दो साल से अपने मायके में रह रही है.

बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बरेली: दारोगा ने काटा बाइक का चालान, तो गुस्साए लाइनमैन ने काट दी पुलिस चौकी की बिजली

    follow whatsapp