बरेली: बेटा होने की खुशी में नहीं खिलाया लड्डू तो दबंगों ने कर दी दलित युवक की हत्या! जानें

Bareilly News: खुशी में अक्सर लड्डू मांगे जाते हैं और खुलाए भी जाते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के बरेली से इन्हीं दावत के लड्डू को…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: खुशी में अक्सर लड्डू मांगे जाते हैं और खुलाए भी जाते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के बरेली से इन्हीं दावत के लड्डू को लेकर ऐसा कांड हो गया कि पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल यहां दलित युवक के घर बेटा पैदा हुआ. कुछ युवक दलित युवक के घर पहुंचे और दावत के लड्डू खिलाने की मांग उससे करने लगे. मगर दलित युवक उस समय लड्डू नहीं खिला पाया. आरोप है कि इसी बात पर दबंग युवकों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

फिलहाल इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

दावत पर नहीं आए थे दबंग

दरअसल ये पूरा मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पीपरथरा गांव से सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बेटा पैदा होने की खुशी में घर पर दावत दी गई थी. मगर उस दावत में दबंग नहीं आए थे. परिजनों के मुताबिक, दावत के बाद दबंग घर पहुंचे और दावत का लड्डू खिलाने के लिए कहने लगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक ने कहा कि लड्डू खत्म हो गए हैं. मगर जल्द ही लड्डू खिलाएंगे. परिजनों के आरोप के मुताबिक, फिर दबंगों ने शराब पीलने की बात कही. इस पर भी मृतक युवक ने इनकार कर दिया और कहा कि दावत देंगे, लेकिन अभी नहीं.

बेरहमी से कर दी पिटाई

आरोप है कि  इस बात से दबंग इतने नाराज हो गए कि उन्होंने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर (एसपी देहात बरेली) राजकुमार अग्रवाल ने बताया, “ थाना क्षेत्र फरीदपुर के ग्राम पीपरथरा मे एक व्यक्ति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. कुछ गांव के युवकों द्वारा मिठाई खिलाने को लेकर उससे कहा गया. उस व्यक्ति द्वारा किसी कारण से मिठाई खिलाने को मना किया गया. इस कारण कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक की मां की तरफ से थाना फरीदपुर में 304 आईपीसीसी के साथ-साथ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक 4 में से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.”

    follow whatsapp