गर्लफ्रेंड ने नंबर कर दिया ब्लॉक, फिर कानपुर से बरेली पहुंचे प्रेमी ने सभी को हिला दिया

कृष्ण गोपाल यादव

23 Jun 2023 (अपडेटेड: 23 Jun 2023, 06:27 AM)

Bareilly News: फिल्म शोले का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जब वीरू यानी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी यानी बसंती को इंप्रेश करने के लिए…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: फिल्म शोले का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जब वीरू यानी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी यानी बसंती को इंप्रेश करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं तो सभी की सांसे अटक जाती हैं. फिल्म शोले का ये सीन आज भी लोगों के दिल-दिमाग में बना हुआ है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बरेली से. यहां एक आशिक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके कॉलेज पहुंच गया और फिर कॉलेज की तीसरी मंजिल पर चढ़कर उसने ऐसा ड्रामा किया कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल प्रेमी युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए कानपुर से बरेली आया. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की आपस में लड़ाई हो गई थी और प्रमिका छात्रा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए कानपुर से बरेली आ गया. यहां आकर वो युवती के कॉलेज की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और हाथ में पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा गया. तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. 

स्कूल टाइम से ही करते हैं एक-दूसरे से प्यार

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका दोनों, कानपुर के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों साथ में एक ही स्कूल में पढ़े हैं और स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग है.स्कूल के दिनों से ही दोनों के बीच सुबह-शाम बात होती है. दोनों ही स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे से काफी करीब हैं. सालों से ये रिश्ता यूं ही चल रहा था और दोनों का प्यार लगातार गहरा होता जा रहा था. मगर तभी दोनों में लड़ाई हो गई.

यूं बिगड़ गई बात 

सालों से सब कुछ ठीक चल रहा था. दोनों एक दूसरे को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मान बैठे थे. मगर बीते मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमीका को किसी बात पर डांट दिया. इस बात से नाराज प्रेमिका ने युवक का नंबर मोबाइल की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. 

छात्रा के प्यार में पागल युवक को ये सहन नहीं हुआ. वह तड़प उठा. वह परेशान हो गया और वह छात्रा से मिलने कानपुर से सीधा बरेली के फरीदपुर स्थित फार्मेसी कॉलेज पहुंच गया. युवक सीधे कॉलेज की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल भी थी. 

देने लगा सुसाइड की धमकी

युवक ने तीसरी मंजिल पर चढ़कर ड्रामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक ने सुसाइड की धमकी दे डाली. ये देख कॉलेज में मौजूद सभी लोग परेशान हो गए. प्रेमिका युवती भी सन्न रह गई और चीख पड़ी. किसी तरह से पुलिस की मदद से प्रेमी युवक को नीचे उतारा गया और उसे पकड़ा गया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और युवक को पुलिस अपने साथ ले गई.

फोन नहीं उठाना बनी आपस में लड़ाई की वजह

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के मोहल्ला श्याम नगर थाना चकेरी के रहने वाले  योगेश यादव व उसी मोहल्ले की ही रहने वाली लड़की एक ही स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ते थे. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. 12वीं के बाद छात्रा के पिता ने छात्रा को पढ़ने के लिए फरीदपुर भेज दिया. दोनों एक दूसरे से दूर हो गए, लेकिन दोनों फोन पर बात करने लगे.

बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 3 बजे लड़के ने अपनी प्रेमिका को फोन किया, लेकिन  फोन नहीं उठा. इसके बाद लड़के ने एक के बाद एक लगातार 6 से 7 कॉल कर डाली. मगर प्रेमिका का फोन नही्ं उठा. फिर प्रेमिका का खुद फोन आया. तब प्रेमी ने उससे फोन ना उठाने का कारण पूछा और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

बताया जा रहा है कि जब छात्र कॉलेज आया तो उसने छात्रा से बात करने की कोशिश की. मगर छात्रा ने उससे बात करने से साफ मना कर दिया. इस दौरान बाहरी लड़के को कॉलेज में देखकर दूसरे छात्रों ने भी प्रेमी युवक के साथ मारपीट कर दी. फिर प्रेमी छात्र ने जो किया, वह फिलहाल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने प्रेमी युवक के परिजनों को भी कानपुर से बरेली बुला लिया है.

    follow whatsapp