Bareilly News: भूत बंगलों की कहानियां आपने कई बार सुनी होगी. आज हम आपको बरेली के एक ऐसे घर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने एक मासूम बच्ची का जान ले ली. ये घर अंदर से इतना डरावना है कि हर कोई घर के अंदर जाने से सहम रहा है. यहां तक की पुलिस भी घर की हालत देख कर सन्न है. रात में इस घर के पास तक जाने से लोग डरते हैं. इसी के साथ आस-पड़ोस के लोग इस घर के मालिक से भी दूर ही रहते हैं और उससे भी काफी डरते हैं.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले दिनों बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. खेलते-खेलते वह अपने घर से थोड़ी दूर चली गई और उसने गलती से एक घर का गेट छू लिया. गेट छूते ही बच्ची करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.
दरअसल ये उसी घर का गेट था, जिसे वहां के लोग भूत बंगला कहते थे. इसके सिरफिरे मालिक ने गेट पर करंट छोड़ रखा था, जिसकी चपेट में बच्ची आ गई. लोगों ने जैसे-तैसे घर की बिजली काटी और फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये थी खबर: सिरफिरे पड़ोसी ने घर के गेट पर छोड़ रखा था करंट, खेलते हुए मासूम ने छू लिया, मचा कोहराम
घर के अंदर रहस्य ही रहस्य
दरअसल ये कथित भूत बंगला बरेली जिले के थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में है. इसकी हालत पुरानी हिंदी सिनेमा की डरावनी फिल्मों के घर जैसी है. यूपीतक की टीम इस घर के अंदर गई तो जो दिखा वह हैरान कर देने वाला था.
बता दें कि घर का गेट टूटा हुआ था. दरवाजा और घर की दीवारों पर तरह-तरह के काले अक्षरों से लिखी हुई लाइन लिखी हुई थी. घर का सारा सामान जगह-जगह बिखरा पड़ा था. इसी के साथ पूरे घर में बिजली के तार बिखरे पड़े थे.
पूरे घर में बिछा हुआ था बिजली का जाल
बता दें कि पूरे घर में बिजली का जाल बिछा हुआ है. पूरे घर में जगह-जगह बिजली उपकरण लगे हुए हैं. घर की हालत ऐसी थी कि अच्छे-खासे इंसान को डर लग जाए.
अपराध की अखबारी कटिंग से सजाया है कमरा
घर की दीवारों पर क्राइम सीन की घटनाओं की खबरों के कटिंग लगे हुई थे. पूरे घर में जगह-जगह डरावनी तस्वीरें काले रंग से बनाई गई थी. पूरे घर में बिजली के तार ऐसे बिछे हुए थे कि कोई घर में घुस जाए तो उसका जिंदा बचना असंभव ही था. दरअसल पूरे घर में बिजली के खुले तारों का जाल बिछाया गया था. यहां तक की एक कमरे में दीवार पर स्केच से भूतिया तस्वीर बना रखी थी. इस कमरे की पूरी दीवार पर तो खौफनाक खबरों की कटिंग लगी हुई थी.
घर की हालत देखकर अब लोग इसे तंत्र-मंत्र से जुड़ा मामला भी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि शायद इसका मालिक शमशेर यहां तंत्र-मंत्र किया करता था. दरअसल घर की दीवारों पर जगह-जगह कई ऐसी कलाकृतियां बनी हुई है, जो दिखाती हैं कि शमशेर घर में काला जादू भी करता था.
पुलिस का क्या कहना है
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि बच्ची की करंट से मौत के बाद आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी फौरन कर ली गई थी. उसके घर की जांच की जा रही है. आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT