प्रेमिका के साथ निकाह कर रहा था युवक, दुल्हन को मंडप में छोड़ मौसेरी बहन को लेकर ही हुआ फरार

कृष्ण गोपाल यादव

07 Aug 2023 (अपडेटेड: 07 Aug 2023, 06:59 AM)

Bareilly News: दुल्हन अपने हाथों में अपने साजन के नाम की मेहंदी सजाए लाल जोड़ा पहन शादी के मंडप में दूल्हे के आने का इंतजार…

UPTAK
follow google news

Bareilly News: दुल्हन अपने हाथों में अपने साजन के नाम की मेहंदी सजाए लाल जोड़ा पहन शादी के मंडप में दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी. आखिर दूल्हा और दुल्हन दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार के विरोध के बाद भी घर-परिवार को मनाकर निकाह कर रहे थे. मगर तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुन हर कोई सन्न रह गया और दुल्हन को कभी ना भुलने वाला झटका दे गया. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल निकाह के लिए तैयार बैठी युवती और उसके परिजनों को पता चला कि दूल्हा अपनी ही बहन को लेकर फरार हो गया है. ये खबर जान दुल्हन के परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का प्रेम-प्रसंग युवती के साथ-साथ उसकी मौसेरी बहन से भी चल रहा था और वह निकाह के दिन युवती को छोड़ अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया. 

बरेली से आया हैरान कर देने वाला मामला

दरअसल ये पूरा मामला यूपी के बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां निकाह की तैयारियां चल रही थी. दुल्हन भी तैयार होकर आ चुकी थी. सब दूल्हे का ही इंतजार कर रहे थे. बता दें कि दोनों के परिवार बड़ी मुश्लिकों से प्रेम विवाह के लिए राजी हुए थे. निकाह की सारी तैयारी कर ली गई थी. मगर तभी पता चला कि जिस दूल्हे का वह इंतजार कर रहे हैं, वह तो अपनी ही मौसेरी बहन के साथ फरार हो गया है. 

दरअसल युवक का प्रेम प्रसंग युवती के साथ चल रहा था. ऐसे में किसी को भी समझ नहीं आया कि वह अपनी मौसेरी बहन को लेकर कैसे फरार हो गया. दोनों ही परिवारों की रजामंदी के बाद निकाह की तैयारियां की जा रही थी. 

लड़का चला रहा था दो अफेयर

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का जहां युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चला रहा था तो वहीं अपनी मौसेरी बहन के साथ भी उसका संबंध था. इसका अंदाजा दुल्हन बनी बैठी युवती को भी नहीं पता था. यहां तक की युवक के परिजनों को भी इसका अंदाजा नहीं था. आखिरी वक्त में युवक निकाह से ठीक पहले अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया और युवती को मंडप पर छोड़ दिया.

परिवार ने पुलिस में दी तहरीर

मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे की इस करतूत के सामने आने के बाद युवती के परिवार के लोगों ने नवाब गंज कोतवाली में युवक और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. दुल्हन ने भी प्रेमी युवक के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp