भदोही जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग जाने से करीब 35 लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्रशासन आग लगने के कारणों का जांच कर रही है. आशंका जताई गई है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख पुकार का माहौल है.
ADVERTISEMENT
घटना औराई कोतवाली के पास की है. घटना के बारे में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में रात नौ बजे के करीब आरती चल रही थी उस समय आग लगी. पंडाल में डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. करीब 35 लोग इसमें झुलसे हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इसमें 20 लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बीएचयू ट्रामा सेंटर में टीम तैयार है. पर्याप्त एंबुलेंस लगाए गए हैं. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आ रहा है. बाद में इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.
गौरांग राठी, जिला अधिकारी भदोही
भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप से AK47, 9MM पिस्टल और कारतूस बरामद
ADVERTISEMENT