नोएडा: बहते नाले में मिला दशहरे के दिन गायब हुए बच्चे का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

भूपेंद्र चौधरी

• 04:45 PM • 07 Oct 2022

नोएडा में 14 वर्षीय बच्चे का शव एक खुले नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर…

UpTak

UpTak

follow google news

नोएडा में 14 वर्षीय बच्चे का शव एक खुले नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 का है. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए दिख रही है. जानकरी के मुताबिक मृतक 14 वर्षीय विष्णु मूलरूप से इटावा का रहने वाला है और परिवार के साथ नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में रहता था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक दशहरे के दिन विष्णु अपने किसी जानकर के साथ सेक्टर 62 मेला देखने निकला था. काफी देर के बाद भी वो नहीं लौटा तो परिवारवालों गुमसुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.

वहीं शुक्रवार को बच्चे की शव खुले नाले में मिली. परिजन का कहना है उनके बच्चे की हत्या की गई है. वहीं नोएडा पुलिस के अधिकारी आधिकारिक तौर इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. वहीं नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने इस घटना के बारे में बताया कि 14 वर्षीय विष्णु का शव सेक्टर 62 बंगाली मार्किट के पास मिला है. नाले के नीचे बिजली का तार था, ऐसे संभवतः बिजली के करंट लगने के कारण बच्चे की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं इस घटना पर मृतक की मां मिथला देवी ने कहा कि बच्चा दशहरे का मेला देखने निकला था, जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तब पुलिस को शिकायत की. उन्होंने ये आरोप लगाया है कि बच्चे की रिपोर्ट दर्ज कराने पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि खुद ही ढूंढ लो. उन्होंने ये कहा कि हमारे बच्चे की हत्या की गई है.

बारिश से सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंसा, कांग्रेस-AAP ने कसा तंज

    follow whatsapp