Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खिया बटोर रहा है. वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक पर चप्पलों की बारिश करती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि मनचले ने बीच बाजार में युवती से छेड़खानी करने का दुस्साहस कर दिया, फिर क्या था नाराज युवती ने भरी बाजार में उसको 40 सेकंड में 13 चप्पल मारकर धुनाई कर दी . चप्पलों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
लड़के को मिली छेड़खानी करने की सजा
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब एक्शन में आई है. वीडियो 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, आज रविवार दोपहर से सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच के साथ युवक की खोजबीन में जुटी हुई है. वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवती एक शोहदे पर चप्पलों से पीटते नजर आ रही है और लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं.
वीडियो हो रहा जमकर वायरल
बताया जा रहा कि युवती अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने गयी थी, जिसके बाद युवक ने निकलते समय छेड़खानी कर दी, जिससे युवती भड़क गई और उसने चप्पल उतारकर युवक पर चप्पलों की बारिश कर दी, महज 40 सेकण्ड में 13 से ज्यादा चप्पल मारी. वायरल वीडियो 3 से 4 दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में तमाशबीन बने लोग युवक को कोतवाली ले जाने बात भी कह रहे हैं, लेकिन युवती सबक सीखा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद बांदा पुलिस एक्शन में आई, अफसरों ने संज्ञान लेकर थाना कोतवाली नगर को जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने दी ये जानकारी
SHO कोतवाली अनूप कुमार दुबे ने बताया कि, ‘वायरल वीडियो संज्ञान में है, कुछ दिन पुराना है, युवती सब्जी लेने गयी थी उसी दौरान युवक ने कुछ गलत काम किया था, जिसके बाद उसने पिटाई कर दी, वीडियो की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT