Uttar Pradesh News : मिर्जापुर में अपना दल(S) नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) का छात्र का मोबाईल छीनते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक पर कैबिनेट मंत्री न केवल नाराज हो रहे हैं बल्कि उसका मोबाइल फोन लेते नजर आ रहे हैं. बता दें कि वायरल वीडियो मिर्जापुर के जीडी बिनानी कॉलेज का है, यहां कुछ छात्र विभिन्न समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मिलने गए थे.
ADVERTISEMENT
सवाल पूछने पर भड़के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
जानकारी के मुताबिक छात्रों ने मंत्री से स्कालरशिप और अन्य समस्याओं पर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र से किसी बात को लेकर मंत्री जी की बहस हो गई और बहस के दौरान वह छात्र पर नाराजगी जाहिर करते हैं. वहीं छात्र मोबाइल से पूरे मामले की रिकार्डिंग करता नजर आ रहा है. सवाल जवाब और इन सब की वीडियो रिकार्डिंग को लेकर अचानक कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल उस युवक के पास जाते हैं और उसका मोबाइल फोन छीन लेते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो सामने आने के बाद दी सफाई
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मामले पर अपनी सफाई दी है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, ‘छात्र बड़े प्रसन्न मुद्रा में बातचीत कर रहे थे, हंस रहे थे. छात्रों से बातचीत के दौरान पार्टी विशेष से जुड़े युवक ने कुछ विषय पर अनर्गल बातचीत शुरू किया. मैंने टोका उनसे कहा कि कृपया मुझे मेरे बच्चों से बातचीत करने दीजिए यह राजनीति छलिया है. बस इ’तनी सी बात थी जिसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. मिर्जापुर के हर व्यक्ति के साथ सरकार और यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल डटकर खड़ी हैं.’
ADVERTISEMENT