डॉक्टर को लोग भगवान के रूप में मानते हैं. मरीज का सही इलाज हो जाए तो डॉक्टर साहब भगवान से कम नहीं होते, लेकिन डॉक्टर अगर हैवान बन जाए तो क्या कहा जा सकता है. बस्ती जिले में ऐसे ही 3 डॉक्टरों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि तीनों डॉक्टरों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. डॉक्टरों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.
बता दें कि लखनऊ की रहने वाली युवती जो एक कॉलेज में बतौर ट्रेड शिक्षिका के रूप में कार्यरत है. सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए युवती और डॉक्टर में दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बात लिव इन रिलेशनशिप तक पहुंच गई और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे. लेकिन यह विश्वास चंद दिनों में ही टूट गया और डॉक्टर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को कहीं का नहीं छोड़ा.
आरोप है कि सिद्धार्थ ने धीरे-धीरे लड़की का भरोसा जीता और उसे मिलने बस्ती बुलाया था. लड़की का आरोप है कि सिद्धार्थ उसे छात्रावास में ले गया जहां उसने तथा उसके दो साथी डॉक्टरों कमलेश और गौतम ने उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में पहले डॉक्टरमुझसे शारिरिक सम्बंध बनाने की कोशिश की लेकिन मैंने मना कर दिया तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ रेप किया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मुझे मारा पीटा भी गया. अपने रिलेशनशिप के दौरान हुए व्हाट्सएप चैट को भी पीड़िता ने पुलिस से साझा किया. इस पूरे मामले में डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि कैली में तैनात डॉक्टर सिद्धार्थ और दो साथी डॉक्टरों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है महिला का मेडिकल कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
‘फर्जी मुकदमे लगाओ और प्रमोशन पाओ’, आजम खान का नाम लेकर योगी सरकार पर यूं बरसे अखिलेश
ADVERTISEMENT