Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में खराब सड़क को लेकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर खराब सड़क पर पदयात्रा निकाली. ये यात्रा करीब 20 किलोमीटर तक निकाली गई.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सैयदराजा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ खराब और गड्ढा युक्त सड़क के विरोध में पदयात्रा निकाली. यह यात्रा चहानिया से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक करीब 20 किलोमीटर तक निकाली गई.
इस पदयात्रा में पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
पिछले कई सालों से खराब है सड़क
मिली जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से भूपौली, कुरहना, कैली होते हुए चहनिया तक एक सड़क जाती है. इस सड़क के दोनों तरफ कई गांव बसे हुए हैं. हजारों लोग हर रोज इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. मगर पिछले कई सालों से ये सड़क खराब है. यहां बारिश में चलना तक मुश्किल हो जाता है.
इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ये पदयात्रा निकाली. इस मामले पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन का कहना है कि इस सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जैसे ही शासन से अनुमति मिल जाती है, इस सड़क को सही करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
क्या बोले पूर्व सपा विधायक
इस मामले पर सपा के पूर्व एमएलए मनोज सिंह डब्लू ने कहा, चहनिया से पीडब्ल्यूडी ऑफिस मुगलसराय तक हमने यह पदयात्रा निकाली है. करीब 20 किलोमीटर की यात्रा रही है. आखिर इस सड़क को बनने क्यों नहीं दिया जा रहा है? इसका जिम्मेदार कौन है? फिलहाल इस पदयात्रा की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT