यूपी के बांदा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मां को मोबाइल में बिजी रहना महंगा पड़ गया. बांदा के गिरवां थाना के छिबांव गांव में एक मासूम खेलते-खेलते मौत के आगोश में समा गया. दरअसल, महिला अपने बेटे के साथ तालाब किनारे बैठी थी, उसी दौरान महिला के मोबाइल में फोन आ गया. फोन आने के बाद महिला बात करने में जुट गई, तभी मासूम खेलते खेलते तालाब में गिर गया.
ADVERTISEMENT
फोन कट जाने के बाद जब मां ने जब बच्चे को गायब देखा तो उसके होश उड़ गए. उसके शोर मचाने पर वहां लोग जुट गए. संदेह होने पर लोगों ने जब तालाब में जाल डाला तो मासूम का शव बरामद हुआ. अपने लाडले बेटे का शव देख घर परिवार में हाहाकार मच गया.
पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला गिरवां थाना के छिबाँव गांव का है, जहां के रहने वाले रमेश कुमार ने बताया कि उनका चचेरा भाई अनुज अपनी मां धनबाई के साथ तालाब किनारे खेल रहा था. वह बार बार फूल तोड़कर मां को देने आ रहा था. उसी दौरान मां के मोबाइल में किसी का फोन आ गया, मां बात करने लगी. इधर मासूम खेलते समय तालाब में गिर गया और डूब गया.
फोन कट जाने के बाद मां ने देखा तो अनुज नही था, खोजबीन करने पर भी नही मिला. जिससे तालाब में डालकर बच्चे का शव निकाला गया है. घटना से पूरे गांव में हाहाकार मच गया. वहीं इस घटना पर बांदा के डीएसपी नितिन कुमार ने बताया कि थाना गिरवां में रामचन्द्र का 2 वर्षीय बेटा घर के पास बने तालाब के पास खेल रहा था, उसी दौरान अचानक खेलते समय तालाब में गिर गया और डूब गया. सूचना मिलने पर शव को बाहर निकलवाया गया, पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
नोएडा: लग्जरी कार की बोनट पर बैठ स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल, पुलिस उठा रही ये कदम
ADVERTISEMENT