बरेली में कांवड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, डीजे भी कर लिया जब्त, जानिए क्यों हुआ ऐक्शन

कृष्ण गोपाल यादव

30 Jul 2023 (अपडेटेड: 30 Jul 2023, 03:36 PM)

Uttar Pradesh News: बरेली में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया है. बरेली (Bareilly News) के बारादरी थाना क्षेत्र में कावड़ निकालने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: बरेली में रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया है. बरेली (Bareilly News) के बारादरी थाना क्षेत्र में कावड़ निकालने की जिद पर अड़े लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. बता दें कि बरेली के बारादरी से कांवड़ियों का जत्था कांवड़ लेकर जाने पर अड़ा था. तभी दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा इसका विरोध किया है. इस पर नारेबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बरेली के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में कांवड़ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों पर पुलिस लाठीचार्ज किया. इलाके से डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकाले जाने का दूसरा समुदाय विरोध कर रहा था. डीजे की परमीशन को लेकर दूसरे समुदाय के लोग और कांवड़िए आमने-सामने आ गए थे. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन युवक कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे. वहीं, दूसरे समाज के युवक भी विरोध कर रहे थे.

पुलिस के काफी देर तक मनाने के बाद भी कावड़ियों का जत्था उसी मार्ग से जाने को अड़ा रहा और लोग धरने पर बैठ गए. एसपी सिटी राहुल भाटी पीएसी और आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामे को काबू में करने के लिए कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस फोर्स ने इसके बाद उनको खदेड़ा. फिर डीजे वाहन पर चढ़े कांवड़ियों को नीचे उतारा. फिलहाल पुलिस ने डीजे को जब्त कर अपने साथ ले गई.

जानकारी के मुताबिक दूसरे समुदाय के इलाके से कावड़ यात्रा निकालने के कारण स्थिति खराब हुई. डीजे की परमिशन को लेकर आमने-सामने दोनों पक्ष आ गए. सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद है.

    follow whatsapp