पूरी फिल्मी है देवरिया की ये प्रेम कहानी, पति ने प्रेमी से ही करा दी अपनी पत्नी की शादी, जानें पूरा मामला

राम प्रताप सिंह

• 09:53 AM • 24 Sep 2023

Uttar Pradesh News : ‘हम दिल दे चुके सनम’ फ़िल्म की कहानी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसा मामला सामने आया…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : ‘हम दिल दे चुके सनम’ फ़िल्म की कहानी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचे प्रेमी की शादी पति ने करवा दी और उसकी विदाई कर दी. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

बिल्कुल फिल्मी है ये कहानी

गौरतलब है कि देवरिया जिले के थाना बरियारपुर नगर पंचायत के रहने वाले एक युवक की शादी एक वर्ष पूर्व बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के थाना भोरे क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शुक्रवार की रात पत्नी का प्रेमी जो बिहार के भोरे का रहने वाला है अचानक अपनी प्रेमिका से मिलने बरियारपुर उसके ससुराल पहुंच गया. घर के अंदर पकड़े जाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. प्रेमी की जमकर पिटाई की गई इस पर प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़ने और उसके साथ जाने की गुहार अपने पति से करने लगी. जिस पर पति का दिल पसीज गया औऱ पति ने शादी कराकर जिस मोटरसाइकिल से प्रेमी मिलने पहुंचा था, उसी पर उसकी विदाई कर दी.

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी से शादी

शुक्रवार की रात जब आकाश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा तो घर वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसकी सूचना बरियारपुर पुलिस को दे दी पुलिस मौके पर गयी और पति पत्नी व प्रेमी सभी को थाना बुलाया. जहां प्रेमिका अपने पति से प्रेमी के साथ जाने की गुहार लगाने लगी. इस पर पति ने उसकी शादी कराकर विदा करने की सोची और अपने ससुराल पक्ष और प्रेमी के घरवालों दोनों पक्षों को बुलवाया. दोनों पक्षों को इन इनकी शादी के लिए रजामंदी ली और यह सब पुलिस की जानकारी में हुआ. उसके बाद थाना परिसर से बाहर निकल कर पति ने एक मंदिर में इन दोनों की शादी कराकर विदाई कर दी.

महिला की हो गई थी शादी

बिहार के गोपालगंज जिले के थाना भोरे के रेडवरिया गांव के रहने वाले आकाश शाह की माने तो वह अपने पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती के साथ दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह वेल्डिंग का छोटा-मोटा काम करता है. इस बीच एक वर्ष पूर्व युवती की शादी देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में हो गयी. लेकिन वह अपनी प्रेमिका को भूल नही पा रहा था. इसी बीच वह शुक्रवार की रात उससे मिलने उसके ससुराल पहुच गया जहां उसे पकड़ लिया गया और उसकी शादी करा दी गयी. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस तरह का प्रकरण संज्ञान में उनके आया था और ग्रामीणों ने ग्राम स्तर पर इस मामले का निस्तारण कर लिया है.

    follow whatsapp