Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) जिले में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष में छह लोगों की हत्या हो गई. देवरिया में 6 लोगों की बेहरहमी से की गई हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा. यहां जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इस घटना के बाद यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार फतेहपुर गांव पहुंचे.
ADVERTISEMENT
छावनी में तब्दील हुआ गांव, पहुंचे आला अधिकारी
देवरिया के फतेहपुर गांव में ज़मीनी विवाद में हुई 6 लोगों की निर्मम हत्या के बाद फिलहाल, पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि, ‘इस हत्याकांड में शामिल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 2 PAC कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. कोई भी अगर दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
पुलिस ने दी ये जानकारी
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि, ‘ रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दूसरे पक्ष से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है. मामले में दो गिरफ्तारी हुई है. प्रकरण की जांच जारी है.’
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
बता दें कि सोमवार को जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया और गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उस बच्चे पर कई वार किए और उसे मरा समझकर छोड़ गए.
ADVERTISEMENT