Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हाथियों का कहर जारी है. जिले के देवीपुर बीट में पड़ने वाले नयागांव के पास जंगल किनारे बकरी चराने गए दो ग्रामीणों पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिसके चलते दोनों ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं और दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक नया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय इमामुद्दीन और 50 वर्षीय निजामुद्दीन गांव के बाहर जंगल किनारे नदी के पास अपनी बकरियों को चराने गए थे. तभी जंगल से बाहर निकल कर आए जंगली हाथी ने दोनों ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. जिसके चलते दोनों लोगों को गंभीर चोटें आईं.
जंगल के किनारे बकरी चराने गए दोनों ग्रामीणों के जंगली हाथी के हमले में घायल होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. अधिकारियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साउथ खीरी वन प्रभाग में तैनात डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने बताया यह नया गांव का मामला है. उन्होंने बताया कि जंगल के पास दो ग्रामीण बकरी चराने गए थें और तभी हाथी ने उनपर हमला कर दिया. उस इलाके में हाथी अक्सर आराम करते हुए मिल जाते हैं. ग्रामीणों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करया गया है.
डीएफओ संजय कुमार विश्वाल ने आगे कहा कि ग्रीमाणों से अपील कर कहा कहा कि जब तक यहां हाथी हैं अपने आपक बचाकर चलें. अगर बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है तो जंगल की तरफ या नदी के किनारे ना जाएं. वहीं हाथियों के बढ़ते आतंक से क्षेत्र वासी दहशत में हैं.हाथियों ने इससे पहले शिव पूरी निवासी 60 वर्षीय मजदूर राम भरोसे को कुचल कर मार डाला था.
बागपत: कुएं से आ रही थी आवाज, ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो उड़े होश, बुलानी पड़ी फोर्स
ADVERTISEMENT