एटा में जमींदार पूर्वजों वाले खंडहर मकान की खुदाई करते वक्त निकली तिजोरी, मिल गया खजाना?

देवेश सिंह

• 07:00 AM • 16 Jun 2023

Etah News: खुदाई के दौरान कभी-कभी पुराने समय की चीजें, सोना-चांदी के सिक्के निकलकर सामने आ जाते हैं. कभी-कभी खुदाई में निकला खजाना उस परिवार…

UPTAK
follow google news

Etah News: खुदाई के दौरान कभी-कभी पुराने समय की चीजें, सोना-चांदी के सिक्के निकलकर सामने आ जाते हैं. कभी-कभी खुदाई में निकला खजाना उस परिवार की आर्थिक हालत पलट कर रख देता है, जिसकी जमीन से वह निकला होता है. कुछ ऐसा ही मामला एटा से सामने आया है. यहां पूर्व में कभी जमींदार रहा परिवार आज आर्थिक हालात से जूझ रहा है. मगर अब शायद उसकी किस्मत पलट सकती है. दरअसल परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आ गया था. ऐसे में परिवार अपने खंडहर हो चुके पुराने मकान को नया बनवाने के लिए उसकी खुदाई करवा रहा था. खुदाई के दौरान एक तिजोरी निकलकर सामने आई और हर किसी की नजरें तिजोरी के ऊपर ठहर गईं.

यह भी पढ़ें...

खुदाई के दौरान प्राचीन तिजोरी मिलने की खबर आग की तरह पुरे गांव और क्षेत्र में फैल गई. लोग तिजोरी को दूर-दूर से देखने के लिए आने लगे. तिजोरी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी सतर्क हो गई और पुलिस ने तिजोरी के पास पहरा बैठा दिया और मामले की सूचना जिला प्रशासन को दे दी.  

200 साल पुरानी तिजोरी में आखिर क्या निकलेगा?

दरअसल एटा के जिन्हेंरा निवासी भूप्रकाश माहेश्वरी को प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत मकान मिला. पुराने खंडहर हो चुके मकान को खोद कर नया मकान बनाया जाना तय हुआ. इसके लिए पुराने मकान की खुदाई शुरू हुई. खुदाई के दौरान एक तिजोरी निकली. बताया जा रहा है कि ये तिजोरी 200 साल पुरानी है और ये भूप्रकाश माहेश्वरी के पूर्वजों की है.

पूर्वज रहे हैं जमींदार

मिली जानकारी के मुताबिक, भूप्रकाश माहेश्वरी के पूर्वज जमींदार रहे हैं. उनके पास करीब 150 बीघा जमीन थी. इसमें से काफी जमीन को उन्होंने अनेक समाजसेवा के कार्यों के लिए दान कर दिया था. अब परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. परिवार खंडहर हो चुके पुराने मकान में रह रहा था. इसी दौरान उनका नाम आवास योजना में आ गया. इसी बीच खुदाई के दौरान पूर्वजों की यह तिजोरी निकल कर सामने आ गई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तिजोरी में भारी मात्रा में सोना-चांदी हो सकता है.

मकान मालिक के पास है 200 साल पुरानी तिजोरी की चाबी

बता दें कि 200 साल पुरानी तिजोरी की चाबी मकान मालिक बुजुर्ग जय प्रकाश माहेश्वरी के पास है. उन्होंने बताया कि तिजोरी में हमारे खानदानी जेवरात और जमीन के कुछ कागजात रखे हुए हो सकते हैं. मकान पुराना था और पुराने समय में इसकी छत भी गिर गई थी और पूर्वजों की ये तिजोरी मलवे में काफी नीचे दब गई थी. उस दौरान इसे निकाला नहीं जा सका. मगर अब खुदाई के दौरान ये बाहर निकल सामने आ गई.

पुलिस द्वारा तिजोरी का ताला प्रशासन की निगरानी में खोला जाएगा. इस दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. अब देखना ये होगा कि आर्थिक चुनौतियों का सामने कर रहे इस परिवार को आखिर अपने पूर्वजों की इस तिजोरी से क्या मिलता है? तिजोरी में सोना-चांदी है या कोई अन्य समान? ये बहुत जल्द पता चल जाएगा.

    follow whatsapp