Etawah News : सोशल मीडिया में रील बनाने का बुखार लोगों में जबरदस्त से चढ़ा हुआ है. फेसबुक हो या इंस्टाग्राम पेज बनाकर कॉमेडी या फिर अलग-अलग प्रकार की रिल्स अपने शौक को पूरा करने के लिए डालते हैं. लेकिन फॉलोवर्स बढ़ाने की चक्कर में कभी-कभी लोग सारी हदें को भी पार कर देते हैं. इस लाइक और फॉलोअर की दौड़ में अश्लीलता भी परोसी जाने लगी है. इटावा की एक महिला टीचर ने तो फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया.
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहती थी टीचर
इटावा के इकदिल नगर पंचायत के अंतर्गत ग्राम इंधोआ में प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक महिला शिक्षिका ने अपनी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगी तो हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग तक कर डाली.
महिला टीचर ने बनाए खुद के अश्लील वीडियो
महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया.
बच्चों के अभिभावकों ने किया हंगामा
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वहीं जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने वीडियो देखने के पश्चात तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
ADVERTISEMENT