हरदोई : मकान बनने को लेकर महिलाओं में हुई जमकर मारपीट, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

प्रशांत पाठक

• 01:47 PM • 21 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मकान निर्माण के…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मकान निर्माण के दौरान महिलाओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पूरे मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें...

महिलाओं में हुई जमकर मारपीट

बता दें कि ये पूरा मामला हरदोई के थाना बेनीगंज क्षेत्र के एमा गांव है. यहां एक मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर हमले का वीडियो सामने आया है. मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने आए लोगों के साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें काफी चोटें आईं हैं. वही दूसरे पक्ष ने भी सूरज और उनके परिवार के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

वहीं इस मामले में ज्यादा जानाकारी दते हुए सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि, ‘एमा गांव में जमीनी हुए विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से 8 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp