अगर आप भी क्रेडिट कार्ड रखते हैं और अक्सर अपने फोन पर बैंक से आने वाले ऑफर को सुनकर काम के ऑफर की बाट जोह रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद (Ghaziabad News) में साइबर सेल और विजय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की लिमिट और रिवार्ड प्वाइंट्स कैश कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.
दरअसल, ठगों का यह गिरोह क्रेडिट कार्ड की लिमिट और रीवार्ड प्वाइंट्स कैश कराने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. इस फर्जी कॉल सेंटर से रोजाना लगभग 500 कॉल एक टेलीकॉलर द्वारा की जाती थी और ग्राहकों को लिमिट बढ़ाने और रीवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने का झांसा देकर उनके खून-पसीने की गाढ़ी कमाई ठग ली जाती थी.
कॉल सेंटर में काम करने वाली महिलाएं और लड़कियां बैंककर्मी बनकर लोगों से करती थीं और उन्हें झांसे में लेकर उनसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले लिया करती थीं, जिसके बाद इनका खेल शुरू होता था.
गिरोह के सदस्य लोगों के क्रेडिट कार्ड की बची हुई लिमिट को भी गायब कर देते थे. एक बार रकम अकाउंट में आने पर तुरंत ही अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया जाता था, ताकि कोई भी ग्राहक अकाउंट को फ्रीज ना करा सके. इसके लिए गिरोह के सदस्य बार-बार अपने ऑपरेटिंग अकाउंट को भी बदल दिया करते थे.
पुलिस ने इनके पास से कई अकाउंट का पता लगाया है, जिसमें 25 से 30 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन हर साल हो रही थी और रकम आते ही उसमें से दूसरे खातों में रकम ट्रांसफर कर दी जाती थी. यह लड़कियां और महिलाएं अंग्रेजी बोलकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसा लेती थीं और ग्राहकों से उनकी कार्ड की डिटेल निकलवा लेती थीं.
पुलिस ने 2 महिलाओं समेत एक नाबालिग लड़की को भी ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है, जबकि कॉल सेंटर के संचालक और मुख्य आरोपी दो पुरुष अभी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 फोन, लैपटॉप, ठगी के पैसों से खरीदी गई ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
UP: डेढ़ वर्ष में साइबर अपराध की 16,652 घटनाएं हुईं, जांच पूरी कर 3595 अपराधी जेल भेजे
ADVERTISEMENT