Ghaziabad News: बीते बुधवार प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas News) के काफिले पर हमले की खबर आई थी. आरोप था कि गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले पर हमला किया गया था. काफिले पर हमले की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर दी थी. अब इसी मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जैसे ही ये मामला सामने आया था, गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई थी. अब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले को बड़ी बात की है. दरअसल गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की बात सिद्ध नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT
अभी तक पुलिस जांच में क्या सामने आया
गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया X पर इस मामले को लेकर जानकारी दी है. पुलिस की तरफ से पोस्ट किया गया, ‘संज्ञान में आए प्रकरण में कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं. थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.’
क्या कहा था कुमार विश्वास ने?
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने लिखा था, “अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे.”
फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. अभी भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT