महिला इंस्पेक्टर के घर था स्पाई कैमरा, बल्ब में दिखा लाल रंग तो सामने आई पति-भाई की ये असलियत

मयंक गौड़

• 03:25 AM • 19 Oct 2023

गाजियाबाद में महिला इंस्पेक्टर का दावा है कि उसके घर स्पाई कैमरा लगाया गया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई. महिला इंस्पेक्टर ने अपने पति-मौसेरे भाई पर ही ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

महिला इंस्पेक्टर के घर था स्पाई कैमरा, बल्ब में दिखा लाल रंग तो सामने आई पति-भाई की ये असलियत

महिला इंस्पेक्टर के घर था स्पाई कैमरा, बल्ब में दिखा लाल रंग तो सामने आई पति-भाई की ये असलियत

follow google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला इंस्पेक्टर ने ही अपने पति और अपने ही मौसेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला इंस्पेक्टर का आरोप है कि उसके पति और मौसेरे भाई ने घर पर स्पाई कैमरा लगाया और उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए. अब वह दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाने क्षेत्र की एक सोसायटी से सामने आया है. यहां महिला इंस्पेक्टर किराए के फ्लैट में रहती है. पीड़िता का कहना है कि स्पाई कैमरा लगाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले और उसे ब्लैकमेल करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति और मौसेरा भाई है. पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला इंस्पेक्टर ने लगाए पति और मौसेरे भाई पर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला इंस्पेक्टर का परिवार मेरठ में रहता है और वह गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक,  बीते 13 अक्तूबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर बीमार मां को घर छोड़ने गई थी. फिर 16 अक्तूबर को वह अपने फ्लैट पर वापिस लौट कर आ गई. इस दौरान महिला इंस्पेक्टर ने शाम को अचानक बल्ब के होल्डर में लाल रंग की रोशनी देखी.

शक होने पर महिला इंस्पेक्टर ने साथ काम करने वाले सिपाही को बुलाया और उसकी जांच करवाई. इस दौरान मेमोरी कार्ड के साथ कैमरा भी मिल गया. पीड़िता के अनुसार, जब गोविंदपुरम चौकी प्रभारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाई तो बाथरूम की सीलिंग के ऊपर वाईफाई कनेक्शन लगा मिला. आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर के पति, मौसेरे भाई और एक अज्ञात ने तीन कैमरे लगाए और पीड़िता की वीडियो बनाई.

महिला इंस्पेक्टर ने ये भी बताया

महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि मेमोरी कार्ड चैक करने पर उसमें उसकी आपत्तिजनक वीडियो मिली. इस दौरान जब उसने घर को अच्छी तरह से चेंक किया तो घर में रखे 1 लाख रुपये और सोने की चेन भी गायब मिली. महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं और उससे रकम मांग रहे हैं.

पति से चल रहा है विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला इंस्पेक्टर का अपने पति से विवाद चल रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसने अपने मौसेरे भाई को आठ से दस लाख रुपये दिए थे. मगर वह दी गई रकम वापिस नहीं लौटा रहा. अब तो वह वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है.

हुआ केस दर्ज

इस पूरे मामले पर (एसीपी कविनगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, “महिला इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर पति और महिला के मौसेरे भाई के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp