Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. पुलिस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर चोरों ने इस घटना को अंजाम ही क्यों दिया? आपको बता दें कि गाजियाबाद के पॉश इलाके में बने एक घर में चोरों के सामने चोरी के लिए सोना-चांदी समेत काफी बेशकिमती सामान रखा हुआ था. मगर चोरों ने उनमें से किसी की भी चोरी नहीं की. यहां तक की किसी समान को हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने सिर्फ उस घर में लगी टोंटियां की ही चोरी की. चोर घर में लगी सारी टोंटी उखाड़ कर ले गए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि चोरों ने घर में लगी सारी टोंटियां चुरा ली. पूरे घर में एक भी ऐसी टोंटी नहीं है, जिसको चोरों ने छोड़ा हो. मकान मालिक को जब घटना की जानकारी लगी तो वह भी हैरान रह गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का मंजर देखकर वह भी सकते में आ गई. अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पूरे घर की टोंटियां उखाड़ी और ले गए
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर के सेक्टर-13 से सामने आया है. यहां एसबीआई बैंक से रिटायर पीड़ित एजीएम अधिकारी घटना के समय अपनी बेटी के घर इंदिरापुरम गए हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, वह 4 दिन बाद अपने घर वापस लौटे तो वहां का मंजर देख हैरान रह गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है. उन्हें घर में रखे सोने-चांदी समेत अन्य वस्तुओं की चिंता हुई और घर में बड़ी चोरी का शक हुआ. वह जैसे ही वह घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर तोड़फोड़ की गई है. तब जाकर पता चला कि चोर पूरे घर की टोंटियां ही चुरा कर लेकर गए हैं. चोर पूरे घर की टोंटियां उखाड़ कर ले गए थे.
पुलिस भी रह गई हैरान
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग ने फौरन 112 पर कॉल किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिसकर्मी फौरन पीड़ित के घर पहुंचे. घर की हालत देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. पूरे घर की सारी टोंटियां को चोर उखाड़ कर ले गए. पीड़ित के मुताबिक, चोरों ने घर में किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया, चोर सिर्फ टोंटियां चोरी करके ले गए थे.
बता दें कि पीड़ित द्वारा गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल ये अनोखी और अजीब चोरी का मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT