उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur Boat accident News) में सेवराई तहसील के अठहठा गांव में बुधवार को देर शाम हुए नाव हादसे में कुल 8 लोग डूब गए थे, जिसमें से गुरुवार देर शाम 3 लोगों को निकाला गया. इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज होने के बाद ठीक होकर वह घर चला गया था और 5 लोग लापता हो गए थे.
ADVERTISEMENT
5 लापता लोगों में से गुरुवार सुबह चार लोगों को एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के साथ डिप्टी कमांडेंट राम भुवन यादव के नेतृत्व में निकाला गया. वहीं एक बच्ची अभी भी लापता है, जिसको लेकर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के साथ जिला प्रशासन की टीम उसे खोजने में जुटी हुई है.
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक सांप की वजह से यह घटना हुई है. साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की है.
इस पूरे मामले पर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ, पीएससी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मदद से सभी डूब हुए लोगों को निकाल लिया गया है. एक बच्ची लापता बताई जा रही है. उसे भी जल्दी खोज निकाला जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल देर शाम अलीशा नाम की बच्ची को भी गोताखोरों ने अथक परिश्रम से खोज निकाला है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 7 हो गयी है.
गाजीपुर में गंगा नदी का रौद्र रूप, खतरे के निशान से ऊपर, तटवर्ती गांवों में घुसा पानी
ADVERTISEMENT