उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur News) जिले के गंगा नदी के ऊपर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी एक क्रेन में अचानक बुधवार को आग लग गई और देखते ही देखते क्रेन आग की लपटों में घिर गई.
ADVERTISEMENT
निर्माण कार्य में लगी इस क्रेन का ड्राइवर आग लगने से घबरा गया और बताया जा रहा है कि उसने कूद कर अपनी जान बचाई. क्रेन में आग लगने से क्रेन बुरी तरह जल गई. क्रेन में आग लगने की ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के झींगुर पट्टी इलाके में गंगा ब्रिज साइट की है.
ये क्रेन पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकाक्षी योजनाओं में से एक गाजीपुर में रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी थी. क्रेन पुल के गार्डर उठाने के काम मे लगी थी कि इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई. जिससे वहां मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने साइट पर पड़े अग्निशमन यंत्रों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि, अफरा-तफरी के बीच स्थानीय कर्मचारियों और लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शी अजय गुप्ता (सोनू) का कहना है कि गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण कार्य मे ये क्रेन लगी थी और जब ये क्रेन ब्रिज के भारी-भारी लोहे के गाडर को पुल के ऊपर चढ़ा रही थी तभी ये हादसा हुआ और अचानक क्रेन में आग लग गई, जिससे ड्राइवर तुरंत कूद कर बाहर निकल गया. कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्रेन जल गई.
आपको बता दें कि गाजीपुर में लगभग 450 करोड़ की लागत से बन रहे इस रेल कम रोड ब्रिज की आधार शिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर, 2016 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर रखी थी. उस समय तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर के सांसद थे. स्टील ट्रस डिजाइन पर बनने वाला ये अत्याधुनिक पुल लगभग 11 सौ मीटर लंबा और 16.9 मीटर चौड़ा है.
इस डबल डेकर ब्रिज को बीते 2021 में ही बनकर तैयार होना था, लेकिन कोरोना, बाढ़ व अन्य तकनीकी वजहों से इसमें देरी हो गई है. अभी इस पुल का काम लेट होने की वजह से काफी तेजी से किया जा रहा है और माना जा रहा है कि मार्च 2023 के पहले रेलवे प्रशासन इस पुल को किसी भी हाल में बनवाना चाहता है और इसी निर्माण के दौरान ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे से निर्माण कार्य की प्रगति पर और जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्रेन जरूर जल गई है, जिसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं.
मुख्तार अंसारी के साले पर ED ने कसा शिकंजा, गाजीपुर जेल से बाहर आते ही किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT