गजब है मास्टर साहब! हमीरपुर में सरकारी टीचर नशे की हालत में आए क्लास, फिर हुआ ऐसा, बच्चे डर गए

नाहिद अंसारी

• 07:09 AM • 06 Nov 2023

हमीरपुर में सरकारी मास्टर साहब ने गजब ही कर दिया. टीचर शराब पीकर नशे में धुत्त होकर स्कूल आ गया और क्लास में चला गया. वहां जाकर वह बेहोश हो गया. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

गजब है मास्टर साहब! हमीरपुर में सरकारी टीचर नशे की हालत में आए क्लास, फिर हुआ ऐसा, बच्चे डर गए

गजब है मास्टर साहब! हमीरपुर में सरकारी टीचर नशे की हालत में आए क्लास, फिर हुआ ऐसा, बच्चे डर गए

follow google news

Hamirpur News: ‘सरकारी नौकरी के अपने ही मजे हैं साहब’ ये लाइन आपने अक्सर सुनी होगी. मगर आज के दौर में सरकारी नौकरी भी आसान नहीं. लेकिन शायद कुछ लोगों को अभी इसकी समझ नहीं आई है. दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सरकारी स्कूल के मास्टर साहब ने गजब ही कर दिया. यहां सरकारी टीचर नशे की हालत में स्कूल में आए और क्लास में चले गए. क्लास में आकर जैसे ही टीचर कुर्सी पर बैठे, वैसे ही ढेर हो गए. टीचर की ऐसी हालत देख क्लास में बैठे बच्चे भी घबरा गए.

यह भी पढ़ें...

नशे की हालत में स्कूल आ गए सरकारी टीचर

दरअसल ये पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के गलिहामऊ गांव से सामने आया है. यहां से पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में एक शख्स क्लास की कुर्सी पर बेहोश हो गया था. साथी शिक्षकों ने उसे जगाने और उठाने की काफी कोशिश की. इस दौरान ग्रामीण भी जमा हो गए और उन्होंने इसकी वीडियो बना ली.

बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर नशे की हालत में स्कूल आया था और नशे में ही बच्चों को पढ़ाने के लिए क्लास में चला गया था. मगर वहां जाकर वह बेहोश हो गया और उसकी वीडियो वायरल हो गई. सरकारी टीचर को उठाने की कोशिश क्लास में बैठे छात्रों तक ने की. मगर टीचर नशे में इतना धुत्त था कि उसे अपना होश ही नहीं था.

पहले भी शराब पीकर आ चुका है स्कूल

ग्रामीणों का कहना है कि ये शिक्षक इससे पहले भी शराब पीकर स्कूल आ चुका है. इसे कई बार समझाया है. मगर ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि इस बार मास्टर साहब फंस गए हैं और उनकी वीडियो वायरल हो गई है.

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीचर को निलंबित कर दिया है. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कहा,  मामले की जांच कराई गई है. टीचर दोषी पाया गया है. उसे निलंबित कर दिया गया है.”

    follow whatsapp