हमीरपुर: ‘पापा हमें बचा लो’ -युवक ने फोन पर लगायी मदद की गुहार, हादसे में तीन की मौत

नाहिद अंसारी

• 09:26 AM • 27 Sep 2022

Hamirpur News: हमीरपुर के राठ में नवरात्रि की पहली शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी. दुर्गा पूजा पंडाल…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: हमीरपुर के राठ में नवरात्रि की पहली शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी. दुर्गा पूजा पंडाल सजाने हमीरपुर के राठ आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद युवकों के घरों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें...

बिहूंनी कलां गांव के नीम का डेरा निवासी 18 वर्षीय सत्यम पुत्र नारायणदास, 13 वर्षीय अमर सिंह उर्फ सौरभ पुत्र शुगर सिंह और 15 वर्षीय लवकेश पुत्र कर्ण सिंह तीनों दोस्त देवी पंडाल सजाने के लिए एक बाइक से राठ कस्बा आ रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

बिहूनी कला के नीम डेरा निवासी रामआसरे ने बताया उनके भतीजे सत्यम (18) साउंड सर्विस का काम करते हैं. नगर के पठानपुरा बिजली पावर हाउस के सामने देवी पंडाल में साउंड लगाने का काम लिया था. सोमवार शाम गांव के अपने साथी अमर सिंह उर्फ सौरभ (15) व लवकेश (18) के साथ बाइक से कस्बे के देवी पंडाल में साउंड लगाने जा रहे थे और तभी गहरा चौकी के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद घायल अवस्था में सत्यम ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी और कहा कि पापा बचा लो. लेकिन जब वह लोग वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक सत्यम अपने पिता नारायणदास का इकलौता पुत्र था. वहीं लवकेश व सचिन दो भाईयों में लवकेश छोटा था. मृतक अमर सिंह भैंसाय गांव में सातवीं कक्षा का छात्र था. इस हादसे के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी होते ही सीओ पीके सिंह, मुस्करा एसओ विनोद कुमार सहित कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंच गई.

DIG बोले- गैंगरेप नहीं हुआ, CM योगी ने भड़क कर पूछा- फिर अरेस्ट क्यों किया, लगा दी क्लास

    follow whatsapp