Hapur News: आपने पक्षी-पशु और इंसान के बीच दोस्ती की कई कहानियां सुनी होगी. यूपी में तो पिछले दिनों आरिफ और सारस ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. मगर आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि हम आपको पक्षी-पशु और इंसान की दोस्ती की कहानी बताएंगे. मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं इंसान और पक्षी की दुश्मनी की कहानी. अब जानिए आखिर ये मामला क्या है.
ADVERTISEMENT
चील के साथ हो गई दुश्मनी
ये पूरा मामला यूपी के हापुड़ से सामने आया है. दरअसल यहां रहने वाले राजवीर की एक चील के साथ रंजिश हो गई है. रंजिश भी ऐसी की अब राजवीर ने चील से अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है. शुरू में तो राजवीर ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. मगर जब उसपर चील ने लगातार हमले करना शुरू कर दिया तब जाकर युवक ने बचाव के उपाय सोचे. अब राजवीर हेलमेट पहनकर काम करने के लिए मजबूर है.
बता दें कि हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में माली के पद पर तैनात राजवीर की एक चील से ऐसी दुश्मनी हुई जो चर्चा का विषय बन गई. चील से हुई दुश्मनी के बाद चील ने उसपर हमले करने शुरू कर दिए. आलम यह है कि राजवीर अब हेलमेट पहनकर माली का काम कर रहा है. चील देखते ही उसपर हमला कर देती है.
अमेठी वाले आरिफ का सारस पक्षी विहार से हुआ गायब फिर नाटकीय तरीके से मिला भी, गजब तमाशा
सिर्फ माली पर ही करती है हमला
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि कॉलेज में 90 शिक्षक और हजारों बच्चे हैं. मगर चील सिर्फ माली राजवीर पर ही हमला करती है. चील माली के अलावा किसे दूसरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती. मगर माली को देखते ही वह उसपर हमला करने आ जाती है.
आखिर क्यों कर रही है चील माली पर हमला
अब आपके मन में भी आ रहा होगा कि आखिर ऐसी क्या बात है कि चील पक्षी माली राजवीर को अपना दुश्मन मान बैठी है. दरअसल राजवीर का काम एक माली के तौर पर पेड़-पौधों का रखरखाव रखना होता है. इसी के साथ माली पेड़-पौधों की कटाई व छटाई का काम भी करता है.
आरिफ के बाद अब सुल्तानपुर के अफरोज-सारस की दोस्ती के चर्चे, यहां भी वापस ले लिया पक्षी
कॉलेज का माली राजवीर भी यही काम कॉलेज परिसर के अंदर करता है. दरअसल कॉलेज में एक पेड़ है. माना जा रहा है कि इस पेड़ पर चील ने अपना घोंसला बना रखा है. घोंसले में शायद चील के बच्चे हैं या उसके अंडे हैं. इसी की सुरक्षा को लेकर चील राजवीर पर हमला करती रहती है. चील ने राजवीर पर इतने हमले किए हैं कि वह कई बार इन हमलों में लहूलुहान भी हो चुका है.
इन हमलों से राजवीर इतना डरा हुआ है कि वह अब हेलमेट पहनकर अपना काम करता है और कॉलेज आने पर भी उसकी नजर हमेशा ऊपर आसमान में ही लगी रहती है कि कही चील आकर उसपर हमला न कर दें. फिलहाल ये पूरा मामला क्षेत्र में काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT