Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी और उसकी बेटी फास्ट फूड की दुकान पर समोसा खाने गए. उन्होंने जैसे ही समोसा खाया तो उन्हें समोसा अजीब सा लगा. जैसे ही उन्होंने समोसे को खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. दरअसल समोसे में मरी हुई छिपकली थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इसके बाद व्यापारी और उसकी बेटी की सेहत खराब हो गई. ग्राहक ने दुकान पर जमकर हंगामा किया. मौके पर खाद्य विभाग वाले भी पहुंच गए और दुकान से नमूने लिए. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी आ गई.
समोसे में निकली छिपकली
दरअसल ये पूरा मामला हापुड़ के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां कोतवाली पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णगंज में पूजा स्वीट्स नामक दुकान है. आज जब एक व्यापारी और उनकी बेटी दुकान पर समोसा खाने आए तो हंगामा हो गया. दरअसल समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली निकली.
पीड़ित व्यापारी मनोज कुमार ने बताया, “ दुकान से 5 समोसे लिए गए थे. जैसे ही बेटी ने समोसा खोला तो उसे मरी हुई छिपकली दिखी. बेटी और मेरी, दोनों की सेहत खराब हो गई. हम दोनों को उल्टियां होने लगी. बता दें कि पीड़ित व्यापारी ने दुकान पर आकर जमकर हंगामा किया और दुकान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
व्यापारी का कहना था कि ये दुकान लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. बता दें कि पूजा स्वीट की दुकान पर खाद्य अधिकारी ओमप्रकाश सिंह भी पहुंचे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT