उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ को महिला सशक्तिकरण का एक मिसाल माना जाता है, क्योंकि यहां डीएम मेधा रूपम , प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस अर्चना वर्मा , एडीएम श्रद्धा शांडिल्य, सीडीओ प्रेरणा सिंह, बीएसए अर्चना गुप्ता जैसी महिलाएं मुख्य प्रशासनिक पदों पर तैनात हैं. लेकिन इसके बावजूद महिला उत्पीड़न की शिकायतें यहां आती ही रहती हैं.
ADVERTISEMENT
हापुड़ में शर्मनाक घटना का ताजा मामला धौलाना ब्लॉक के गांव दहीरपुर कंपोजिट प्राइमरी स्कूल से सामने आया है, जहां दो अध्यापिकाओं ने कथित तौर पर कक्षा चार की 2 छात्राओं को निर्वस्त्र कर उनकी स्कूल यूनिफार्म को दो अन्य छात्राओं को पहनाया फिर उनकी फोटो ली.
छात्राओं का आरोप है कि विरोध करने पर उनकी पिटाई की गई और परिजनों को बताने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी गई.
विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर स्कूल की ही दो छात्राओं की ड्रेस उतरवाने और उन्हें निर्वस्त्र करने का आरोप लगा है. छात्राओं के परिजनों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए दोनों अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच सौंप दी.
दरअसल, 11 जुलाई को प्रतिदिन की भांति कक्षा चार की दो छात्राएं (बहनें) स्कूल यूनिफार्म में विद्यालय गई थीं. आरोप है कि विद्यालय में ही तैनात दो अध्यापिकाओं ने दोनों छात्राओं से अपनी ड्रेस उतार कर दूसरी छात्राओं को देने के लिए कहा. जब इन दोनों छात्राओं ने अपनी ड्रेस देने के लिए मना कर दिया, तो अध्यापिकाओं ने कथित तौर पर दोनों छात्राओं की पिटाई की और जबरन उनकी ड्रेस उतार कर उन्हें निर्वस्त्र कर दिया. उसके बाद उनकी ड्रेस विद्यालय की अन्य छात्राओं को पहनाकर उनकी फोटो खींची.
छुट्टी के बाद जब दोनों छात्राओं ने अपने घर जाकर पूरा मामला बताया, तो उनके परिजनों ने अगले दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाकर एक शिकायती पत्र दिया. इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराई, तो प्रथम दृष्टया दोनों अध्यापिकाओं को दोषी पाया गया और उसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया.
इस सारे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया, “मामला संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया कार्यवाही करते हुए दोनों अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया है. जांच BRC मुख्यालय को सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.”
ये भी पढ़ें-
हापुड़ में फैक्ट्री के बॉयलर फटने का मामला: पुलिस इन 2 आरोपियों की कर रही तलाश, जानिए
ADVERTISEMENT