Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां उत्पात मचा रहे नशेड़ी युवक को रोकने के लिए एक सिपाही ने उसपर 4 मिनट 38 सेकेंड तक जूते मारे. इस दौरान युवक को करीब 60 बार से ज्यादा बार जूते मारे गए. सिपाही के जूते मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया. इसी के साथ एसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए.
युवक हो गया था सिपाही पर हमलावर
दरअसल शाहाबाद कोतवाली में यूपी 112 में सिपाही दिनेश अत्री तैनात हैं. इनकी ड्यूटी शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेझा चौराहे पर मोटरसाइकिल दस्ते में है. मिली जानकारी के मुताबिक, नशे में युवक सड़क पर लोगों को परेशान कर रहा था. वह जबरन दुकान पर घुस रहा था और फ्री में कोल्ड ड्रिंक पी रहा था.
इस दौरान लोगों ने सिपाही को मामले की जानकारी दी. सिपाही आया और उसने युवक को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि नशे में युवक ने सिपाही पर हमला करने की कोशिश की और वह सिपाही से भीड़ गया.
सिपाही ने चला दिए जूते
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद सिपाही ने अपना जूता निकाला और युवक को मारना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सिपाही ने युवक पर 4 मिनट 38 सेकेंड तक 60 से अधिक जूते मारे. इसके बाद युवक वहां से भाग निकला.
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जब वीडियो की जांच की गई तो आरोपी सिपाही का नाम दिनेश अत्री निकला. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित किया और विभागीय जांच के आदेश दिए.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी हरदोई) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया, “वायरल वीडियो के संबंध में जांच की गई तो यह ज्ञात हुआ कि वायरल वीडियो थाना क्षेत्र शाहाबाद में बेझा चौराहे के पास का है. यहां आरक्षी दिनेश अत्री तैनात हैं. वह सादे कपड़ों में बाजार में सामान लेने गए थे. वहां पर उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति द्वारा नशे में लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जब सिपाही ने उसे रोका तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगा. इसके बाद आरक्षी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. इस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा तत्काल प्रभाव से आरक्षी दिनेश अत्री को निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रचलित है.”
ADVERTISEMENT