हरदोई में देवरानी और जेठानी के बीच हुई जमकर मारपीट, वजह जानकर पीट लेंगे माथा

प्रशांत पाठक

• 06:07 AM • 06 Dec 2023

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुकान की कब्जेदारी को लेकर जेठानी और देवरानी में के बीच जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं की आपस में हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

UPTAK
follow google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुकान की कब्जेदारी को लेकर जेठानी और देवरानी में के बीच जमकर मारपीट हो गई. महिलाओं की आपस में हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. जेठानी के मुताबिक पैतृक दुकान पर उसकी देवरानी और देवर काबिज हैं, उसको हिस्सा नहीं दे रहे हैं. वहीं, देवरानी पक्ष के अनुसार जेठानी को समझौते में पैतृक मकान मिला था. अब उसकी जेठानी इलाके के राजनीतिक लोगों की शह पर उसकी दुकान पर कब्जा करने पहुंची थी. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

यह भी पढ़ें...

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि महिलाओं के बीच लड़ाई का यह मामला सांडी थाना क्षेत्र का है. यहां देवरानी ममता और जेठानी सरोज के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

देवरानी ममता के मुताबिक जेठानी सरोज उसके ससुर के मकान में अलग रहती है, जो दस साल पहले समझौते में उनके हिस्से में आया था. जबकि किराए की यह दुकान उसके पति कमलदीप के हिस्से में आई थी. इस पर वह बीते कई सालों से मिठाई की दुकान चला रहे हैं. ममता के मुताबिक, उसकी जेठानी सरोज अपने बेटे और बेटी के अलावा कस्बे के कुछ रसूखदार लोगों के जरिए दुकान पर कब्जा करने पहुंची थी. जब उसने दुकान खाली करने से मना किया तो उसकी जेठानी और उसके साथ के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

ममता का आरोप है कि जब उसने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत की तो स्थानीय रसूखदार लोगों के दबाव में पुलिस ने उल्टा उन्हीं लोगों को धमकाया. वहीं, जेठानी भी इस पैतृक दुकान पर अपनी दावेदारी जता रही है. फिलहाल महिलाओं के बीच आपस में मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘एक वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो सांडी का बताया गया है. कस्बे में एक मिठाई की दुकान है जहां पर देवरानी और जेठानी दोनों के बीच कब्जेदारी का विवाद है. उसी को लेकर यह वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. उपरोक्त मामले में थाना स्तर से विधिक कार्रवाई और जांच के निर्देश दिए गए हैं.’

    follow whatsapp