हरदोई: खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी…डॉक्टर के कुर्सी न ऑफर करने पर ऐसे भड़कीं SDM साहिबा

प्रशांत पाठक

• 08:49 AM • 09 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उपजिलाधिकारी सदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उपजिलाधिकारी सदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला अधिकारी मेडिकल ऑफिसर द्वारा कुर्सी ऑफर नहीं करने पर नाराज हो जाती हैं. इसके बाद सीएमओ को फोन करके बोलती हैं कि ‘इनको मैनर्स सिखा दीजिए नहीं तो खिंचवाकर थाने में बैठवा दूंगी’.

यह भी पढ़ें...

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई में एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती एक पीड़िता का बयान लेने और उपचार के निर्देश देने की बात कही. वहीं, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने महिला अधिकारी को शिष्टाचार में रहने की सलाह दी है.

दरअसल, बीती रात एक युवती द्वारा जहर खाने के मामले में सदर SDM स्वाति शुक्ला बयान दर्ज करने मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चंद्रकांत ने महिला अधिकारी को अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की. बस इसी बात पर महिला अधिकारी ऑफिसर पर आग बबूला हो गई और सीएमओ को फोन करके खरी-खोटी सुना दी. ये मामला शनिवार का जो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो रहा है.

वहीं वीडियो होने के बाद एसडीएम इस मामले में लड़की के उपचार के लिए डायरेक्शन देने की बात बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ने के प्रयास में है. वहीं, मेडिकल कॉलज की प्राचार्या ने इस मामले में एसडीएम को शिष्टाचार में रहने की बात कही हैं.

फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों तरफ से मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उस पूरे मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वाणी गुप्ता ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. एक लड़की जिसने जहर खा लिया था, उस संबंध में सीओ और एसडीएम बयान लेने आईं थीं. उसी समय डॉ. चंद्र प्रकाश राउंड लेकर आए और अपने चेंबर में घुसने के बाद अपनी चेयर पर बैठ गए. शायद इसी बात को लेकर वहां कुछ गर्म माहौल हो गया था. उन्होंने आगे कहा कि सभी ऑफिसर को एक दूसरे का आदर करनी चाहिए.

नोएडा: लगातार बारिश से हाल बेहाल, पानी में डूबा अंडरपास तो कई जगहों पर हुआ जलभराव

    follow whatsapp